logo-image

Rajasthan: वैदिक मंत्रोच्चार के साथ CP Joshi ने संभाला बीजेपी अध्यक्ष का पद

CP Joshi is the new Rajasthan BJP president : बीजेपी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ( BJP President CP Joshi ) ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अध्यक्ष पद संभाल लिया है. इस दौरान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सहप्रभारी विज्या राहटकर, पूर्व निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मौजूद रहे. इसके बाद सीपी जोशी पार्टी मुख्यालय के बाहर आयोजित समारोह में शामिल हुए.

Updated on: 27 Mar 2023, 11:36 PM

highlights

  • राजस्थान बीजेपी को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष
  • सीपी जोशी ने संभाला नए अध्यक्ष का पदभार
  • बीजेपी के शीर्ष नेता शपथ ग्रहण समारोह में रहे मौजूद

जयपुर:

CP Joshi is the new Rajasthan BJP president : बीजेपी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ( BJP President CP Joshi ) ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अध्यक्ष पद संभाल लिया है. इस दौरान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सहप्रभारी विज्या राहटकर, पूर्व निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मौजूद रहे. इसके बाद सीपी जोशी पार्टी मुख्यालय के बाहर आयोजित समारोह में शामिल हुए. इससे पहले जोशी ने मंच पर बैठे संत समाज का आशीर्वाद लिया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सीपी जोशी के पदभार ग्रहण समारोह में वर्चुअल तौर पर शामिल हुईं.

सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बने सारथी

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी दिल्ली से सड़क मार्ग से होते हुए जयपुर पहुंचे. इस दौरान जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जोशी की गाड़ी को चलाकर लाए. कार्यक्रम समारोह में बीजेपी वरिष्ठ नेता ओम माथुर, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, सांसद दिया कुमारी, सुमेधानंद सरस्वती, बाबा बालकनाथ, रामचरण बोहरा, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित सांसद-विधायकों सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : UP Local Elections 2023: SC ने दी हरी झंडी, OBC रिजर्वेशन के साथ होंगे निकाय चुनाव

बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने सौंपी है जिम्मेदारी

सीपी जोशी को मंझा हुआ राजनीतिज्ञ माना जाता है. अध्यक्ष पद संभालने के बाद सीपी जोशी ने पीएम मोदी के अंदाज में दंडवत प्रणाम किया. इस दौरान बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि सीपी चैत्र नवरात्र में अध्यक्ष बने हैं, मैं अध्यक्ष बना तब श्राद्ध पक्ष था. मुझे संतुष्टि है कि 2 करोड़ लोगों तक सेवा ही संगठन के जरिए पहुंचने में हम सफल रहे. इस सरकार को हम उखाड़ फेकेंगे. सीपी जोशी ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं के पोस्टर लगायेंगे. युवा किसान विरोधी सरकार को उखड़ फेकेंगे.