logo-image
लोकसभा चुनाव

MP Politics: शपथ लेते ही एक्शन मोड में आए CM मोहन यादव, इस चीज पर लगा दी रोक

MP Politics: शपथ लेते ही MP CM मोहन यादव ने पहला आदेश, इन जगहों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध

Updated on: 13 Dec 2023, 07:43 PM

नई दिल्ली :

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेते ही मोहन यादव ने अपना पहला आदेश दे दिया है. उन्होंने प्रेदश में धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज़ में लाउड स्पीकर नहीं बजाने को लेकर अपना पहला आदेश दिया है. सीएम मोहन यादव ने अनियमित एवं अनियंत्रित ध्वनि विस्तारक यंत्रों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. गौरतलब है कि, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के नियमित एवं नियंत्रित उपयोग पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. मोहन यादव का फैसला सुर्खियों में इसलिए भी है, क्योंकि आज सीएम की शपत के कुछ वक्त बाद ही ये आदेश दिया है...

आई सामने आई आदेश की प्रति

गौरतलब है कि सीएम मोहन यादव के फैसले के बाद, अब इसकी प्रति भी सामने आई है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि, फिलहाल प्रदेश के कई धर्म स्थलों पर निर्धारित डेसिबल का उल्लंघन करते हुए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल हो रहा है. इस वजह से आसपास रह रहे लोगों के काम, आराम और नींद जैसे चीजों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. न सिर्फ ये बल्कि इसके तमाम स्वास्थ्य नुकसान भी हैं, जैसे शोर से भरे वातावरण में हाई बीपी, बेचैनी, मानसिक तनाव जैसे चीजों के बुरे असर शरीर पर पड़ रहे हैं. न सिर्फ ये, बल्कि इससे कान के आंतरिक भाग में भी समस्या हो रही है.