logo-image

ट्रेनों में लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच सदस्‍य गिरफ्तार, ऐसे लूटते थे यात्रियों को

त्‍योहारी सीजन में इन दिनों ट्रेनों में पांव रखने की भी जगह नहीं मिल रही है. इस भीड़भाड़ का फायदा चोर-उच्‍चके भी उठा रहे हैं. यहां तक कि ट्रेनों में अब लुटेरे तमंचों की नोंक पर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जबलपुर में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के सदस्‍यों को गिरफ्तार किया है जो बड़े ही शातिर ढंग से ट्रेनों में वारदात को अंजाम देते थे.

Updated on: 08 Nov 2018, 02:49 PM

जबलपुर:

त्‍योहारी सीजन में इन दिनों ट्रेनों में पांव रखने की भी जगह नहीं मिल रही है. इस भीड़भाड़ का फायदा चोर-उच्‍चके भी उठा रहे हैं. यहां तक कि ट्रेनों में अब लुटेरे तमंचों की नोंक पर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जबलपुर में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के सदस्‍यों को गिरफ्तार किया है जो बड़े ही शातिर ढंग से ट्रेनों में वारदात को अंजाम देते थे.

पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने से पहले लुटेरों का यह गिरोह योजनाबद्ध तरीके से यात्रियों को लूटने का प्लान बनाता था और उसके बाद हथियारों से लैस होकर ट्रेनों में धावा बोल देता था. ट्रेनों में सफर के दौरान कोई कुछ समझ पाता उसके पहले ही आरोपी यात्रियों की आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंक देते थे. इसके बाद हथियारों की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते थे.पकड़े गए गिरोह के 5 सदस्य एमपी और यूपी के रहने वाले हैं इनके पास से धारदार हथियार, लाल मिर्च पाउडर और लूट का माल मिला है.

calenderIcon 15:11 (IST)
shareIcon

बीजेपी दफ्तर में गौर के खिलाफ बगावत


भोपालः पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की बहू को टिकट मिलने से बीजेपी में उबाल है. गुरुवार को बड़ी संख्या में गोविंदपुरा के कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर पहुंचे और आत्मदाह की चेतावनी दी. उनका कहना था कि पार्टी वंशवाद को बढ़ावा दे रही है. जमीनी कार्यकर्ताओ को लॉलीपॉप देने का काम किया जा रहा है. पार्टी यदि कार्यकर्ताओ की बात नहीं मानती तो 18 वार्डो से फॉर्म भरकर चुनाव लड़ेंगे.