logo-image
लोकसभा चुनाव

Crime: मासूम बच्चों के सामने पिता की पिटाई, मूक बनकर देखते रहे लोग

रामगढ़ में हैवानियत की हदें पार करने वाली घटना लगातार सामने आ रही है. ऐसा लग रहा है मानों अपराधी बेखौफ हो चुके हैं.

Updated on: 11 Oct 2023, 08:40 PM

highlights

  • रामगढ़ में अपराधी बेखौफ
  • बच्चों के सामने पिता की पिटाई
  • मूक बनकर देखते रहे लोग

Ramgarh:

रामगढ़ में हैवानियत की हदें पार करने वाली घटना लगातार सामने आ रही है. ऐसा लग रहा है मानों अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. कुछ दिन पहले ही कुछ भू-स्वामियों ने इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया. जहां उन्होंने एक गोपालक को खंभे से बांधकर सजा दी. इस वारदात को बीते कुछ दिन ही हुए कि इससे पहले जिले में फिर से वारदात को अंजाम दे दिया गया. इस बार मासूम बच्चों के पिता के साथ घटना घटित हुई. गुस्से में आकर जहां एक पिता की सरेआम बेरहमी से पिटाई की गई. वहीं, पिता को पीटते देख दो मासूम बच्चे रोते-बिलखते दिखें. बच्चों को रोता हुआ तो हर कोई देख रहा था, लेकिन किसी ने भी ना तो बच्चों को चुप कराया और ना ही उसके पिता को बचाने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें- बालू माफिया के सामने बेबस सिस्टम, सामने से गुजरते हैं सैकड़ों अवैध ट्रक, पुलिस कुछ नहीं करती

मासूम बच्चों के सामने पिता की बेरहमी से पिटाई

रामगढ़ शहर के ब्लॉक के समीप 9 अक्टूबर की रात 8:30 बजे यह घटना घटित हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पीड़ित पिता अखिलेश कुमार ने रामगढ़ थाने में जाकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई है. रामगढ़ पुलिस आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 231/23 दर्ज कर लिया है. वहीं, रिपोर्ट में पीड़ित ने रामगढ़ पुलिस को बताया है कि मामूली नोंक झोंक में पूरे परिवार ने मिलकर बेरहमी से उसकी पिटाई की. अखिलेश ने बताया कि 9 अक्टूबर की रात वह अपने बच्चों के साथ दुकान पर सामान खरीदने गया था. इसी दौरान मुंडा टोली मुर्रामकला निवासी राहुल कुमार नाम का युवक वहां पहुंचा और उसने अखिलेश को धक्का दे दिया. जब अखिलेश ने इस चीज विरोध किया तो राहुल अपने पूरे परिवार के साथ वहां पहुंच गया और उसे पीटने लगा. राहुल के पूरे परिवार ने मिलकर बेरहमी से अखिलेश को पीटा. अखिलेश का यह भी आरोप है कि पिटाई के दौरान राहुल और उसके परिवार ने उससे चांदी का चेन, सोने का लॉकेट और लगभग 2000 रुपए भी छीन लिए.