logo-image

Amarnath Cloudburst: 16 लोगों की मौत, 50 लापता श्रद्धालुओं की तलाश जारी

Amarnath Cloudburst: अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने से कम से कम 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, पांच अन्य घायल हो गए और कई यात्री लापता हैं.

Updated on: 09 Jul 2022, 08:38 AM

News Delhi :

Amarnath Cloudburst: अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने से कम से कम 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, पांच अन्य घायल हो गए और कई यात्री लापता हैं. गुफा के पास बादल फटने की घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई. बादल फटने से आई अचानक आई बाढ़ में कम से कम तीन लंगर (सामुदायिक रसोई) और 25 यात्री तंबू बह गए. बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे, कुछ ने हेलीकॉप्टर सेवाओं का उपयोग किया। बचाव अभियान अभी भी जारी है और अधिकारी आपदा से हुए नुकसान या हताहतों का सही पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

calenderIcon 13:42 (IST)
shareIcon

बचाव अभियान जारी है। भारतीय सेना, राज्य पुलिस, NDRF, SDRF की फोर्स समन्वय से काम कर रहे हैं। अभी तक करीब 28 लोग आए हैं जो घायल हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को श्रीनगर में शिफ्ट किया है। भारतीय और वायु सेना के कुल 8 हेलीकॉप्टर बचाव अभियान में लगे हैं: लेफ्टिनेंट कर्नल सचिन शर्मा

calenderIcon 13:41 (IST)
shareIcon

पुलिस, NDRF, SDRF, CAPF और सुरक्षा बल के जवान और अधिकारी बचाव कार्य में लगे हैं। अभी तक 15 शवों को निकाला जा चुका है। 35 लोग घायल हुए थे जिन्हें हेलीकॉप्टर सेवा से बचाया गया है। हम शाम तक रास्ता साफ कर देंगे: IGP कश्मीर विजय कुमार, अमरनाथ


calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

अमरनाथ में राज्य के भी लोग फंसे हैं और उन सबको निकालने के लिए हम हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। मैं गृह मंत्री और उपराज्यपाल (जम्मू-कश्मीर) से अनुरोध करूंगा कि फंसे लोगों को जल्द से जल्द निकाला जाए। फंसे लोगों को सहायता प्रदान कराने में हम लगे हैं: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी


calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

अमरनाथ में बादल फटने के बाद अब तक 29 लोगों को बचाया गया है जिनमें से 9 गंभीर रूप से घायल हैं: IAF अधिकारी


calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

Amarnath Cloudburst: 16 लोगों के मृत्यु, 50 लापता श्रद्धालुओं की तलाश जारी

calenderIcon 10:02 (IST)
shareIcon

16 लोगों के मृत्यु की खबर है और 40 के आसपास लोग लापता हैं। रात साढ़े 4 बजे तक रेस्क्यू का काम चला फिर बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया वापस सुबह 6 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया: अतुल करवाल, DG, NDRF

calenderIcon 09:21 (IST)
shareIcon

पवित्र गुफा से पंजतरणी का 6 किमी का इलाका है। हम लगभग 15,000 लोगों को पंजतरणी में लेकर आए हैं। उन्हें खाना शेल्टर, आदी मुहैया कराया जा रहा है। हमने रात में ही सभी लोगों को रास्ते से बचा लिया था: विवेक कुमार पांडे, PRO, ITBP, दिल्ली

calenderIcon 09:20 (IST)
shareIcon

जम्मू और कश्मीर: अमरनाथ में बादल फटने की घटना में 15 लोगों की मृ्त्यु की खबर है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पैदल यात्रा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है: भारतीय सेना के अधिकारी

calenderIcon 09:06 (IST)
shareIcon

भारतीय सेना का निचले अमरनाथ गुफा स्थल पर बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र में बचाव अभियान जारी है


calenderIcon 09:05 (IST)
shareIcon

Amarnath Cloudburst: सेना से संभाला मोर्चा, हेलीकॉप्टर से भी रेस्क्यू

calenderIcon 09:01 (IST)
shareIcon

अब तक 16 लोगों की मौत, राहत व बचाव कार्य जारी

calenderIcon 08:44 (IST)
shareIcon

कल शाम एक दम आई बाढ़ के कारण पवित्र गुफा क्षेत्र के पास फंसे अधिकांश तीर्थयात्रियों को पंजतरणी में स्थानांतरित किया गया है। ITBP ने मार्ग खोलने और सुरक्षा दलों को निचली पवित्र गुफा से पंजतरणी तक विस्तारित किया है। करीब 15,000 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है: ITBP