logo-image

AAP ने अपने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप, राज्यसभा में 28 जुलाई तक रहना जरूरी

सोमवार को सदन में अध्यादेश से जुड़ा बिल पेश होने की संभावना को देखते हुए इस व्हीप को आगे के लिए भी एक्सटेंड किया जा सकता है.

Updated on: 26 Jul 2023, 06:56 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली अध्यादेश को लेकर आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार आमने सामने है. मोदी कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश बिल पेश करेगी. गृह मंत्री अमित दिल्ली अध्यादेश बिल पेश करेंगे. वहीं, आम आदमी पार्टी  ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और आप के चीफ व्हिप सुशील गुप्ता ने सांसदों को उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है. 23 जुलाई को राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने सांसदों को 24 से 28 जुलाई तक हर दिन सदन में मौजूद रहने को कहा है. सोमवार को सदन में अध्यादेश से जुड़ा बिल पेश होने की संभावना को देखते हुए इस व्हीप को आगे के लिए भी एक्सटेंड किया जा सकता है.

AAP ने अपने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप, राज्यसभा में 28 जुलाई तक रहना जरूरी यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...