logo-image
लोकसभा चुनाव

CM भूपेश को चाबुक मारने वाले बुजुर्ग का निधन

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चाबुक मारने वाले बुजुर्ग भरोसा राम ठाकुर का आकस्मिक निधन हो गया है. दुर्ग जिले के जंजगिरी गांव के रहने वाले भरोसा राम ठाकुर 2019 अक्टूबर को तब चर्चा में आए थे.

Updated on: 19 Jan 2020, 03:12 PM

रायपुर:

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चाबुक मारने वाले बुजुर्ग भरोसा राम ठाकुर का आकस्मिक निधन हो गया है. दुर्ग जिले के जंजगिरी गांव के रहने वाले भरोसा राम ठाकुर 2019 अक्टूबर को तब चर्चा में आए थे. जब उन्होंने गौरा गौरी पूजा के दौरान सीएम भूपेश बघेल पर चाबुक मारा था. दीपावली के दूसरे दिन मनाए जाने वाले इस त्योहार में परंपरा के मुताबिक सभी विध्नों के नाश तथा मंगल कामना के लिए इच्छा मुताबिक लोगों पर सोंटे यानी चाबुक बरसाए जाते हैं.

CM भूपेश बघेल ने भरोसा राम ठाकुर के निधन पर दुख जताया है. CM ने ट्वीट कर कहा कि 'मैं प्रत्येक वर्ष दीपावली के दूसरे दिन ग्राम जंजगिरी में आयोजित गौरी गौरा पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लेता हूँ, जहां परंपरा अनुसार सभी विघ्नों के नाश तथा मंगल कामना के लिए श्री भरोसा राम ठाकुर जी मुझे सोंटा लगाते थे. आज भरोसाराम जी के आकस्मिक निधन का समाचार प्राप्त हुआ.'

CM ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि 'उनसे मेरे वर्षों पुराने आत्मीय संबंध रहे हैं, वे हमारे सम्मानीय बुजुर्ग थे. उनका निधन मेरे लिए पारिवारिक क्षति है. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ.'