logo-image

दंतेवाड़ा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 6 नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 6 नक्सलियों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है.

Updated on: 29 Apr 2019, 10:16 PM

नई दिल्ली:

दंतेवाड़ा में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 6 नक्सलियों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है. जिसमें एक 2 लाख रुपये का इनामी नक्सली और 1-1 लाख के दो इनामी नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. इन गिरफ्तार नक्सलियों में मारे गए DD न्यूज के कैमरामैन और तीन पुलिस कर्मियों का हत्यारा भी शामिल है.

दंतेवाड़ा में नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना अरनपुर एवं डीआरजी दंतेवाड़ा की संयुक्त पुलिस पार्टी ने निलावाया क्षेत्र से तीन नक्सली और गीदम साप्ताहिक बाजार से तीन नक्सली को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सली विगत कई वर्ष से नक्सली संगठन से जुड़कर निलावाया, पोटाली,नहाड़ी ककाड़ी क्षेत्र में काम कर रहे थे.

आपको बता दें कि 30 अक्तूबर 2018 को निलावाया रो में न्यूज़ कवरेज कर रहे डी. डी न्यूज़ की टीम एवं उनकी सुरक्षा दे रहे पुलिस कर्मियों पर नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें पुलिस का एक जवान और डीडी न्यूज के कैमरामैन की जान चली गई थी. वहीं गीदम से गिरफ्तार किए गए नक्सलियों पर आरोप है कि उन्होंने बसों में आगजनी की.