logo-image

Bihar News: भीषण हादसे के चपेट में आई खनन विभाग की गाड़ी, ASI समेत 6 से अधिक सिपाही घायल

मुंगेर जिला में पेट्रोलिंग पर निकले खनन विभाग की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई है. जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

Updated on: 20 Aug 2023, 12:15 PM

highlights

  • खनन विभाग की गाड़ी दुर्घटना का हो गई शिकार
  • ASI चालक समेत 6  से अधिक सिपाही हो गए घायल 
  • कई लोगों की हालत गंभीर 

Munger:

मुंगेर जिला में  पेट्रोलिंग पर निकले खनन विभाग की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई है. जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. घटना जिला के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर मुख्य मार्ग स्थित नारा पुल के समीप हुई है. जिसमें एएसआई चालक समेत 6  से अधिक  सिपाही घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी देते हुए घायल सिपाही मोहन कुमार द्वारा बताया गया कि टेटिया बंबर थाना क्षेत्र में खनन विभाग की गाड़ी रूटिंग ड्यूटी के तहत बोलोरो वाहन से ASI, चालक और पांच सिपाही समेत कुल सात खनन विभाग प्रशासनिक कर्मचारी पेट्रोलिंग पर निकले थे. इसी दौरान एक साइकिल सवार बच्चे को बचाने के दौरान भीषण दुर्घटना का शिकार वाहन हो गई. जिसमें चालक, एएसआई समेत 6 से ज्यादा सिपाही घायल हो गए हैं.  

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: बीजेपी लाठीचार्ज मामले में एक्शन, DM और SP को बुलाया गया दिल्ली

कई लोगों की हालत गंभीर 

दुर्घटना  के बाद वाहन का शीशा तोड़कर किसी तरह सभी घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा बाहर निकालकर उपचार के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घायलों में मुंगेर का रहने वाला चालक सुरेश यादव, सिपाही मोहन कुमार, चंदन कुमार, अमित कुमार, राजू कुमार, रमेश कुमार और शिवम कृष्ण चंदन सिंह शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल मुंगेर में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार माइनिंग को सूचना मिली थी कि बालू लदी वाहन सड़क किनारे खड़ी है. जो की ओवरटेक के कारण माइनिंग की गाड़ी पलट गई और चालक बालू से लदा ट्रक लेकर फरार हो गया है. जिसकी जांच के लिए पुलिस की टीम जा रही थी, लेकिन बीच रास्ते में भी दुर्घटना का शिकार हो गई.

रिपोर्ट - गौरव मिश्रा