logo-image
लोकसभा चुनाव

'आधे जेल में और आधे बेल पर...', जेपी नड्डा ने इंडिया गठबंधन पर बोला जोरदार हमला

इस वक्त बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है, जिसमें सभी पार्टियां एक-दूसरे पर टिप्पणी करती नजर आ रही हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर लालू परिवार पर निशाना साधा और तीखा हमला बोला.

Updated on: 02 May 2024, 05:16 PM

highlights

  • जेपी नड्डा ने इंडिया गठबंधन पर बोला जोरदार हमला
  • कहा- 'भ्रष्टाचारियों के कुनबे में आधे बेल पर तो आधे जेल में'
  • नड्डा ने अररिया में बताया RJD का फुलफॉर्म

Patna:

Lok Sabha Elections 2024: इस वक्त बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है, जिसमें सभी पार्टियां एक-दूसरे पर टिप्पणी करती नजर आ रही हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर लालू परिवार पर निशाना साधा और तीखा हमला बोला. बता दें कि अररिया के धर्मगंज मेला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल को सेवा, गरीब कल्याण और सुशासन वाला बताया तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने लालू परिवार को बिहार का खजाना लूटने वाला कहा. बता दें कि अररिया में बाबा मदनेश्वर और बाबा सुंदरनाथ के दर्शन करने के बाद जनसभा में पहुंचे जेपी नड्डा ने एक बार फिर अररिया सीट पर बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह की जीत का दावा किया.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कहा- भाजपा को सबसे ज्यादा डर लालू जी से लगता है

जेपी नड्डा ने परिवारवाद को लेकर कही बड़ी बात

आपको बता दें कि जेपी नड्डा ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि, ''ममता के मंत्रियों ने घोटाला किया, अरविंद केजरीवाल ने घोटाला किया, सभी महागठबंधन के नेता जमानत पर हैं या जेल में हैं. आधे जेल में या बेल पर हैं. लालू और राहुल की मटन वाली दोस्ती, फारुख अब्दुल्ला, लालू यादव, मुलायम, बादल, केसीआर, करूणानिधि, शरद पवार, उद्धव ठाकरे सभी परिवार की पार्टी है. मैं और मेरा परिवारवाद बाकी सभी बजाओ झुनझुना.''

वहीं आगे जेपी नड्डा ने कहा कि, ''इंडी अलायंस भ्रष्टाचारियों का अड्डा है और इस कुनबे में आधे जेल में हैं आधे बेल पर हैं.'' वहीं आगे उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि, ''लालू जी ने चारा घोटाला किया कि नहीं, अलकतरा घोटाला किया कि नहीं, नौकरी के नाम पर जमीन हड़पी कि नहीं, लालू जमानत पर हैं या नहीं हैं, तेजस्वी जमानत पर हैं या नहीं हैं, मीसा जमानत पर हैं या नहीं हैं, ये ऐसा कुनबा है जिसमें आधे जेल में हैं आधे बेल पर हैं. लालू, तेजस्वी, तेजप्रताप परिवार की पार्टी है या नहीं है.''

इसके साथ ही आगे नड्डा ने अररिया में अपने संबोधन में कहा कि, ''बीते 10वर्षों में 11 से हम 5 वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गए हैं. पेट्रोकेमिकल, मेडिसिन, मोबाइल फोन निर्माण में हम आगे हैं. अब मेड इन इंडिया का दौर है और ये भारत की बदलती हुई अर्थव्यवस्था है.'' वहीं नड्डा ने दावा करते हुए आगे कहा कि, ''26 KM प्रतिदिन रेलवे ट्रैक बिछाए जा रहे हैं. सड़कें भी तेज गति से बन रहीं हैं.''

इसके अलावा आपको बता दें कि आगे नड्डा ने कहा कि, ''कोरोना आपदा में जहां अमेरिका, जापान और रसिया (रूस) फेल हो गए, वहीं मोदी जी ने 140 करोड़ देशवासियों को बचाने का काम किया. हमने लॉकडाउन लगाया क्योंकि जान है तो जहान है.''  साथ ही आगे नड्डा ने कहा कि, ''इस देश में टेटनस सहित अन्य बीमारियों की दवाई आने में 27 साल लग गए, लेकिन 24 जनवरी 2020 को 20 अप्रैल को टास्क फोर्स बिठाया और 9 महीने के अंडर वेक्सिन बना दिया. वैक्सीन का विरोध करने वाले लोगों ने भी छुपके टीका लगवाया. मोदी जी के नेतृत्व में भारत सिर्फ मांगने वाला नहीं देने वाला भारत बन गया है.''

मुफ्त अनाज स्कीम को लेकर नड्डा ने कही बड़ी बात 

आपको बता दें कि आगे जेपी नड्डा ने कहा कि, ''मुफ्त अनाज स्कीम से लोग गरीबी रेखा से नीचे आए हैं. पीएम मोदी ने तय किया है कि आगे भी पांच वर्षों तक अनाज दिया जाएगा, वहीं किसान सम्मान निधि, उज्वला योजना, सौभाग्य योजना का लाभ मिला. सौर ऊर्जा के माध्यम से हर घर के छत पर सौर्य ऊर्जा उपकरण लगेगा, इससे बिजली बिल जीरो हो जाएगी. इसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा.'' वहीं नड्डा ने जनता का आह्वान करते हुए आगे कहा कि, ''प्रदीप सिंह को जीता दो 3 करोड़ घर और बना देंगे.''