logo-image

Land For Job Scam: लालू परिवार को कोर्ट से झटका, करना होगा पासपोर्ट जमा

Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है.

Updated on: 02 Nov 2023, 01:30 PM

highlights

  • लालू परिवार को कोर्ट से झटका
  • करना होगा पासपोर्ट जमा
  • कोर्ट के बिना आदेश के विदेश जाने पर पाबंदी

Patna:

Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई करते हुए सभी आरोपियों को अपना पासपोर्ट अदालत में जमा करने का निर्देश दिया है. वहीं, अब कोर्ट के बिना आदेश के कोई भी लैंड फॉर जॉब मामले का आरोपी विदेश दौरा नहीं कर पाएगा. इस मामले में आरोपी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व सीएम व लालू यादव की धर्मपत्नी राबड़ी देवी, बिहार के उपमुख्यमंत्री व लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव, सांसद मीसा भारती समेत अन्य आरोपियों का कोर्ट ने पासपोर्ट जमा करने का निर्देश दे दिया है. वहीं, आरोपियों ने कोर्ट से याचिका दायर कर समय मांगा है. जिस पर सुनवाई करते हुए अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी. 

यह भी पढ़ें- Politics: तेजस्वी यादव का BJP पर पलटवार, ईडी और IT के बहाने साधा निशाना

क्या है IRCTC घोटाला?

-लालू यादव पर IRCTC घोटाले का आरोप
-लालू के रेलमंत्री रहने के दौरान घोटाला
-लालू पर रेलमंत्री रहते हुए अपने पद का गलत इस्तेमाल करने का आरोप 
-SHPL को दो होटल लीज पर दिए जाने का आरोप
-SHPL के मालिक विनय कोचर और विजय कोचर थे 
-IRCTC के रांची-पुरी में लीज पर दिये दो होटल 
- जिसके बदले लालू परिवार को पटना में 3 एकड़ जमीन मिली
-होटल देने के एवज में मिली कीमती जमीन
-डिलाइट कंपनी को SHPL से मिली थी कथित तौर पर जमीन
-राबड़ी-तेजस्वी की लारा प्रोजेक्ट कंपनी ने डिलाइट कंपनी से जमीन ली थी
-बेहद कम कीमत पर डिलाइट कंपनी से लारा प्रोजेक्ट ने जमीन खरीदी थी
-आरजेडी नेता प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता के नाम पर डिलाइट कंपनी की गई
-2006 के घोटाले में CBI ने राबड़ी-तेजस्वी से कई बार पूछताछ कर चुके हैं
-CBI ने 2017 में लालू,राबड़ी, तेजस्वी और मीसा समेत 16 पर मामला दर्ज 
-सीबीआई ने 2017 में सभी के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
-2018 में सभी को कोर्ट से जमानत मिल गई 
-CBI के बाद ED ने भी मामले में चार्जशीट दाखिल की

सीबीआई ने दर्ज किया था केस

सीबीआई ने तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत 16 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिनमें कई लोक सेवक और निजी व्यक्ति शामिल थे. आरोप है कि 2004-2009 की अवधि के दौरान रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में जॉब के बदले जमीन ली गई.

बता दें कि तेजस्वी यादव गुरुवार को ही जापाना दौरे से पटना पहुंचे हैं. पटना पहुंचते ही उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.