logo-image

बिजली का झटका लगने से एक मजदूर की मौत, नए होटल के निर्माण का चल रहा था काम

नालंदा जिले के सिलाव बायपास स्थित होटल में काम करने के दौरान एक मजदूर को बिजली का झटका लग गया.

Updated on: 25 Aug 2022, 04:06 PM

Nalanda:

नालंदा जिले के सिलाव बायपास स्थित होटल में काम करने के दौरान एक मजदूर को बिजली का झटका लग गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस को मामले की जानकारी दी. घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नए होटल के निर्माण में चल रहे काम में करीब 30 से 40 मजदूर और राज मिस्त्री लगे हुए थे. जिसमें रोशनी के लिए बिजली चालू थी और उसी क्रम में कहीं तार में फॉल्ट रहने की वजह से एक मजदूर को करंट लग गया.

करंट लगते ही सभी मजदूरों में हड़कंप मच गया और पहले तो मजदूर को प्राथमिक उपचार के रूप में उसे लकड़ी पर लिटा कर शरीर को लकड़ी से सहलाया गया और उसके बाद उसे प्राथमिक केंद्र उपचार के लिए ले जाया गया. परंतु वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

मृतक मोतिहारी जिला के रहने बाला चंद्रदेव पासवान का 30 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार है जो एक सप्ताह पूर्व सिलाव बायपास में बन रहे होटल में मजदूरी करने आया था. आज वो पलस्तर का काम कर रहा था उसी दौरान बिजली तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.

रिपोर्ट : शिव कुमार