logo-image

'DNA विवाद पर अब तक क्यों चुप हैं नीतीश बाबू...' - सम्राट चौधरी का जोरदार हमला

तेलंगाना के भावी मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी के बिहार के डीएनए को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सियासत तेज हो गई है.अब जेडीयू के बाद इस बयान को लेकर बीजेपी नेता भी हमलावर हो गए हैं.

Updated on: 07 Dec 2023, 01:00 PM

highlights

  • बिहार के DNA पर सवाल उठादा कांग्रेस नेता को पड़ा भारी
  • JDU  नेता के बाद अब भड़के सम्राट चौधरी 
  • नित्यानंद राय ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया 

Patna:

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ तेलंगाना के भावी मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी के बिहार के डीएनए को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सियासत तेज हो गई है. बीते दिन जदयू के नेता अशोक चौधरी ने इस बयान पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा था कि, ''रेवंत रेड्डी की कुंठा का कोई ईलाज तो नहीं, लेकिन उनकी जानकारी दुरुस्त जरूर कर सकता हूं. ये वही बिहार है, जहां आर्यभट्ट और सम्राट अशोक ने जन्म लिया. साथ ही बापू ने आजादी के लिए सत्याग्रह किया और लोकतंत्र की नींव रखी गई. साथ ही ये वही बिहारी DNA था, जिसके सम्पूर्ण आंदोलन से सरकारें हिल गई थीं.''  

अब जेडीयू के बाद इस बयान को लेकर बीजेपी नेता भी हमलावर हो गए हैं. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. सम्राट चौधरी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तीखे सवाल पूछे हैं.  उन्होंने लिखा है कि, ''तेलंगाना के कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने बिहार और पिछड़ा वर्ग का अपमान किया है, लेकिन आप चुप क्यों हैं नीतीश बाबू ? INDI गठबंधन के संयोजक बनने का सपना देख रहे हैं क्या ?''

यह भी पढ़ें: बिहार के DNA पर सवाल उठाने पर भड़के अशोक चौधरी, कांग्रेस नेता को दी सलाह

रेवंत रेड्डी ने बिहार के DNA पर उठाया सवाल

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर पर तीखा हमला बोलते हुए बिहार के डीएनए पर भी सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि, ''केसीआर के पूर्वज बिहार के थे और पलायन करके आंध्र प्रदेश के विजयनगरम आए थे. फिर अगली पीढ़ी के रूप में केसीआर तेलंगाना में सक्रिय हो गए. वे कुर्मी जाती से हैं.'' आगे उन्होंने कहा था कि, ''तेलंगाना का डीएनए बिहार के डीएनए से बेहतर है.'' अब रेवंत के इस तीखे बयान पर बिहार के सियासी गलियारों में हंगामा मच गया है.

इस बयान पर नित्यानंद राय ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया 

वहीं आपको बता दें कि रेवंत रेड्डी के बयान पर नित्यानंद राय ने भी हमला बोलते हुए कहा है कि, ''चार राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस बंटवारे की राजनीति पर उतर आई है. रेवंत रेड्डी का बयान राहुल गांधी की राजनीति का हिस्सा है. कांग्रेस निर्लज्जता से बिहार के हमारे कुर्मी भाइयों-बहनों का अपमान कर रही है.'' साथ ही उन्होंने आगे ये भी कहा कि, ''बिहार के डीएनए पर प्रश्न करने वाली को कांग्रेस को यहां की जनता अपनी शक्ति की अनुभूति कराएगी. साथ ही बिहार के आत्मसम्मान को जो ठेस पहुंची है. उत्तर और दक्षिण का भेद पैदा कर राजनीति करने वाली कांग्रेस के डीएनए में ही बंटवारा है.''