logo-image
लोकसभा चुनाव

राहुल गांधी को लेकर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान, RJD पर भी साधा निशाना

बिहार में बढ़ती सियासी बयानबाजी के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी छोड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा में हैं. अब विपक्ष इस फैसले पर जमकर कटाक्ष कर रहा है.

Updated on: 03 May 2024, 04:28 PM

highlights

  • राहुल गांधी को लेकर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान
  • 'रायबरेली की जनता कभी नहीं देगी चांस' - चिराग 
  • RJD पार्टी को भी लिया आड़े हाथ 

Patna:

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में बढ़ती सियासी बयानबाजी के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी छोड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा में हैं. अब विपक्ष इस फैसले पर जमकर कटाक्ष कर रहा है. वहीं, इसको लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान ने शुक्रवार को कहा है कि, ''जिस तरह से चंद घंटे में जो फैसला लिया गया यह दर्शाता है कि उनके पार्टी में उनको लेकर विरोधाभास है. यह राहुल जी की अपनी व्यक्तिगत सोच हो सकती है, लेकिन जिस तरीके से नामांकन खत्म होने के कुछ घंटे पहले महज 8 घंटे पहले यह फैसला लिया गया. यह दर्शाता है कि कोई ना कोई पार्टी के भीतर विरोधाभास उनके नाम को लेकर रहा होगा.''

यह भी पढ़ें: राजनाथ ने RJD की 'लालटेन' को दिखाया 'ताप', बोले- 'हमारे पायलट हवा में उड़ा देंगे'

'रायबरेली की जनता कभी नहीं देगी चांस' - चिराग पासवान 

आपको बता दें कि आगे चिराग पासवान ने कहा कि, ''जिस तरह अमेठी हारने के बाद राहुल जी ने दोबारा सालों तक अमेठी जाना उचित नहीं समझा. ऐसे में रायबरेली की जनता भी इस बात को दिमाग में रखेगी कि अगर यह रायबरेली से हारते हैं तो रायबरेली में तो ये दोबारा नहीं आएंगे तो ऐसे प्रत्याशी को रायबरेली की जनता कभी चांस नहीं देगी.''

आरजेडी पर भी साधा निशाना

इसके साथ ही आपको बता दें कि एलजेपी(आर) के नेता ने आरजेडी पर भी जमकर निशाना साधा. चिराग पासवान ने कहा कि, ''बीते गुरुवार को हाजीपुर में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया था, उसके बाद वहां समाज के लोगों ने उस मूर्ति को दूध से धोया है. इसी मानसिकता के खिलाफ हम लड़ते रहे हैं. बाबा भीमराव अंबेडकर लड़ते रहे हैं, हमारे पिताजी लड़ते रहे हैं. निश्चित तौर पर यह मानसिकता राष्ट्रीय जनता दल और उनके साथ जो दल है उनकी हो सकती है.'' 

साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ''ये वही लोग हैं जो लोग बिहार को बर्बाद कर चुके हैं.'' इसके अलावा आगे उन्होंने कहा कि, ''हर धर्म, हर जाति, हर समुदाय के लोग इस बात को देख रहे हैं कि भेद भाव की भावना को कौन भड़काने का काम कर रहा है. जो इस मानसिकता को बढ़ावा देते हैं उन्हीं लोगों ने बिहार को बर्बादी की कगार पर धकेला है.''