logo-image

Srijan Scam: सृजन घोटाले में CBI को मिली बड़ी सफलता, यूपी के गाजियाबाद से हुई गिरफ्तारी

भागलपुर में 2017 में करीब दो हजार करोड़ के सृजन घोटाला मामले में सीबीआई के सूत्रों से बड़ी जानकारी मिली है.

Updated on: 11 Aug 2023, 09:42 AM

highlights

  • सृजन घोटाले में CBI को मिली बड़ी सफलता
  • किंगपिन मनोरमा देवी की बहू रजनी प्रिया को किया अरेस्ट
  • यूपी के गाजियाबाद से हुई गिरफ्तारी

Bhagalpur:

भागलपुर में 2017 में करीब दो हजार करोड़ के सृजन घोटाला मामले में सीबीआई के सूत्रों से बड़ी जानकारी मिली है. मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में CBI ने एक बड़ी कार्रवाई की है. CBI की टीम ने सृजन की किंगपिन मनोरमा देवी की बहू रजनी प्रिया को गिरफ्तार कर लिया है. CBI ने UP के गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके से सृजन घोटाला मामले की मुख्य आरोपी रजनी प्रिया को अपनी गिरफ्त में लिया है. आपको बता दें कि इस मामले में CBI और ED दोनों का ही लगातार एक्शन जारी है.

हो सकते हैं कई बड़े खुलासे

सीबीआई ने रजनी प्रिया के मकान पर कई कई बार इश्तेहार चश्पा किया है. उनकी कई प्रॉपर्टी भी CBI अपने कब्जे में ले चुकी है. वहीं, ED की कई सम्पत्तियों को अटैच कर चुकी है. दोनों की एजेंसियां रजनी प्रिया और उसके पति अमित की तलाश कर रही थी. वहीं, जानकारी ये भी मिल रही है कि रजनी प्रिया के पति अमित कुमार की मौत हो चुकी है और रजनी प्रिया फरार चल रही थी. एजेंसियों ने इन्हें भगौड़ा घोषित कर दिया था. इतना ही नहीं इन पर इनाम की भी घोषणा की गई थी. एजेंसियों को शक है कि इनसे पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं और घोटाला मामले में कई अहम सबूत भी मिल सकते हैं. जिसके बाद कई दूसरे लोगों का भी इस मामले में नाम सामने आ सकता है. 

यह भी पढ़ें : Bihar News: नीतीश सरकार ने जारी किया बड़ा आदेश, अब नगर निकाय बैठक में इन्हें होना होगा शामिल

क्या है सृजन घोटाला?

  • एक NGO की आड़ में किए गए घोटाले पर घोटाले
  • NGO सृजन महिला सहयोग समिति के नाम पर घोटाला
  • NGO के खाते से सरकारी धन की फर्जी तरीके से हुई निकासी
  • साल 2004 से 2014 के बीच फर्जी तरीके से किया गया ट्रांसफर
  • जिला प्रशासन के खातों से सरकारी धन की हेराफेरी का आरोप
  • अधिकारियों, बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत की गई हेराफेरी
  • कई विभागों के खातों से अवैध तरीके से रकम की हुई निकासी
  • घोटाले में तकरीबन 1900 करोड़ रुपए की हुई थी हेराफेरी
  • भागलपुर जिले के सबौर प्रखंड में है NGO का ऑफिस
  • जिले में महिलाओं के वोकेशनल ट्रेनिंग देता था NGO


कैसे हुआ खुलासा?

  • भागलपुर डीएम के चेक को बैंक ने लौटाया था वापस
  • खाते में पैसा न होने की बात कहकर किया था वापस
  • अगस्त 2017 में डीएम ने खुद बैंक को भेजा था चेक
  • चेक वापस होने पर डीएम को लगी घोटाले की भनक
  • मामले में डीएम ने स्थानीय स्तर पर बनाई थी एक कमेटी
  • जांच में 2 बैंकों में सरकारी न होने की बात आयी सामने
  • भागलपुर डीएम ने सरकार को भेजी घोटाले की पूरी रिपोर्ट
  • बिहार सरकार ने पहले EOU से कराई घोटाले की जांच
  • फिर बाद में CBI को सौंपा गया सृजन घोटाले की जांच