logo-image

लिएंडर पेस और रिया पिल्लई के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, समझौता संभव है

टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और रिया पिल्लई ने सुप्रीम कोर्ट में समझौते की शर्तें पेश की। जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस अमिताभ राय की बेंच ने दोनों पक्षों को अपने समझौते की अदला-बदली करने का निर्देश दिया ।

Updated on: 08 May 2017, 03:48 PM

नई दिल्ली:

टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और रिया पिल्लई ने सुप्रीम कोर्ट में समझौते की शर्तें पेश की। जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस अमिताभ राय की बेंच ने दोनों पक्षों को अपने समझौते की अदला-बदली करने का निर्देश दिया ।

कोर्ट ने कहा कि दोनों पक्ष एक दूसरे के समझौते की शर्तों को पढ़ने के बाद आज शाम कोर्ट आएंगे। सभी मामले निपटने के बाद इस पर सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने 10 अप्रैल को कहा था कि दोनों को किसी समझौते पर पहुंचने के लिए नए सिरे से कोशिश करनी चाहिए। कोर्ट ने कहा था कि कोई भी खेल हो, यहां तक की 'जिंदगी के खेल' को भी खेल भावना से खेलना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि समझौता संभव है।

और पढ़ेंः स्पेनिश लीगः लियोन मैसी के 50वें गोल के साथ बार्सिलोना की धमाकेदार जीत

क्या है मामला ?

रिया पिल्लई और लिएंडर पेस के बीच ये विवाद साल 2014 से चल रहा है। रिया ने पेस और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था। वहीं पेस ने आरोपों के जवाब में कहा था कि रिया से उनकी कभी शादी नहीं हुई है और वह लिव इन पार्टनर थे। दोनों की एक 11 साल की बच्ची है जिसकी कस्टडी के लिए भी कानूनी लड़ाई चल रही है।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें