logo-image

मनिका बत्रा और मौमा दास वर्ल्ड टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

कमल ने शीर्ष-32 राउंड में यूक्रेन के कोई लेई को 11-3, 11-9, 14-12, 11-3 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

Updated on: 01 Jun 2017, 11:16 PM

नई दिल्ली:

भारतीय टेबल टेनिस के लिए गुरुवार का दिन बेहद खास रहा। महिला वर्ग में मणिका बत्रा और मौमा दास की जोड़ी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।

वहीं, भारत के शरत कमल भी क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। कमल ने शीर्ष-32 राउंड में यूक्रेन के कोई लेई को 11-3, 11-9, 14-12, 11-3 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

मणिका और मौमा की जोड़ी को महिला युगल वर्ग में नीदरलैंड्स की लि जेई और और पोलैंड की लि क्वियान की जोड़ी के खिलाफ होने वाले मैच में वॉकओवर मिला। 43वीं विश्व वरीयता प्राप्त शरत ने 24वीं वरीयता प्राप्त यूक्रेन के खिलाड़ी को मात दी।

जीत के बाद शरत ने कहा, 'मैं लय में काफी पहले ही आ गया था। मेरा बैकहैंड भी अच्छा चल रहा था। मैं एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहा हूं और अगले दौर में अपने प्रतिद्वंद्वी को लेकर चिंतित नहीं हूं।'

दूसरी ओर, मणिका और मौमा का अगले दौर में मुकाबला विश्व की नंबर एक जोड़ी चीन की डिंग निंग और दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त चीन की ही लियू शिवेन की जोड़ी से होगा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: 'ट्यूबलाइट' का नया गाना 'नाच मेरी जान' रिलीज, भाई सोहेल के साथ मस्ती भरे अंदाज में सलमान खान

यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने पेश की टीम इंडिया के कोच पद के लिए दावेदारी, टॉम मूडी सहित ये पांच भी रेस में?