logo-image

WPL 2023 Final: यूपी को हराकर फाइनल में पहुंची मुंबई, अब दिल्ली से होगी टक्कर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को यास्तिका भाटिया और हेले मैथ्यूज ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई, लेकिन फिर अंजलि सरवानी ने यूपी वॉरियर्स को पहली सफलता दिलाई. अंजलि सरवानी ने किरण नवगिरे के हाथों यास्तिका भाटिया को कैच आउट कराया. यास्तिका

Updated on: 24 Mar 2023, 10:53 PM

नई दिल्ली:

WPL 2023 Final: वीमेंस प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रन से हराया. अब 26 मार्च को फाइनल में मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने 20 ओवरों में 4 विकेट विकेट 182 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 110 रन ही बना सकी. 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को यास्तिका भाटिया और हेले मैथ्यूज ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई, लेकिन फिर अंजलि सरवानी ने यूपी वॉरियर्स को पहली सफलता दिलाई. अंजलि सरवानी ने किरण नवगिरे के हाथों यास्तिका भाटिया को कैच आउट कराया. यास्तिका ने 18 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली. वहीं मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका हीली मैथ्यूज के रूप में लगा. मैथ्यूज को पार्श्वी चोपड़ा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मैथ्यूज ने 26 गेंद पर 26 रन बनाए. मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका सोफी एक्लेस्टोन ने दिया. उन्होंने मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपना शिकार बनाया. हरमनप्रीत 15 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुईं.   

यह भी पढ़ें: RCB Event 2023: चिन्नास्वामी में आरसीबी करेगी इवेंट, सोनू निगम के अलावा कई कलाकार करेंगे शिरकत

मुंबई इंडियंस के लिए नताली सीवर ब्रंट ने शानदार अर्धशतक लगाया है. उन्होंने 38 गेंद की पारी में नाबाद 72 रन बनाए. वहीं अमेलिया केर ने 19 गेंद पर 29 रनों की शानदार पारी खेली. 

मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग-11 ऐसी रही

मुंबई इंडियंस: हीली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नताली सीवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.

यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, सिमरन शेख, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, पार्श्वी चोपड़ा, एस यशश्री.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: CSK कैंप में प्रैक्टिस के लिए एक साथ पहुंचे धोनी और जडेजा, पीछे से बजने लगी सीटियां-Video