logo-image

LSG vs DC Playing 11 : इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकते हैं आज लखनऊ और दिल्ली के कप्तान

LSG vs DC Playing 11 : आईपीएल 2024 काफी रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. आइए आपको बताते हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच की प्लेइंग 11 में क्या बदलाव हो सकता है...

Updated on: 12 Apr 2024, 04:06 PM

नई दिल्ली:

LSG vs DC Playing 11 : लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला जाने वाला है. जहां, एक तरफ लखन जीत की हैट्रिक लगाकर आ रही है, वहीं दिल्ली बैक टू बैक हारकर आ रही है. इस मैच में दिल्ली हर हाल में वापसी करना चाहेगी. आइए इस अहम मुकाबले से पहले दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन के बारे में जान लेते हैं कि किसमें क्या बदलाव देखने को मिल सकता है...

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक कुल 3 ही मैच खेले गए हैं और तीनों ही मुकाबले लखनऊ ने जीते हैं. यानि अब तक आईपीएल में दिल्ली की टीम लखनऊ को एक भी बार नहीं हरा पाई है. मगर, ऋषभ पंत की टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि वह पूरे जोर के साथ मैदान पर उतरकर जीत दर्ज करना चाहेगी. 

कैसी रहेगी पिच?

लखनऊ और दिल्ली के बीच मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. शुक्रवार को मौसम गर्म और उमस भरा रहने की उम्मीद जताई गई है और पिच पर काली मिट्टी होने की उम्मीद है. उस स्थिति में, हमें स्पिन-अनुकूल ट्रैक देखने को मिल सकती है. 

ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान.

दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झाय रिचर्डसन, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद.

दिल्ली कैपिटल्स टीम : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झे रिचर्डसन, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद, कुमार कुशाग्र, यश ढुल, जेक फ्रेजर -मैकगर्क, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे, मिशेल मार्श, कुलदीप यादव, लिज़ाद विलियम्स, रिकी भुई, शाई होप, मुकेश कुमार, रसिख डार सलाम, विक्की ओस्टवाल, स्वास्तिक चिकारा.

लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, दीपक हुडा, अमित मिश्रा, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, कृष्णप्पा गौतम, मैट हेनरी, प्रेरक मांकड़, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी