logo-image

DC vs CSK : दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग इलेवन में हुए बड़े बदलाव

DC vs CSK : दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

Updated on: 31 Mar 2024, 08:55 PM

नई दिल्ली:

DC vs CSK Toss Report : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 13वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है. इस हाईवोल्टेज मैच में टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. शुरुआती फेज के सभी होम मैच दिल्ली वाइजैग में ही खेलेगी. ये दिल्ली का पहला होम मैच है. आज गुरू और चेले का आमना-सामना होना है. एक ओर होंगे धोनी, तो दूसरी तरफ ऋषभ पंत. देखने वाली बात होगी कि आज कौन बाजी मारता है...

दिल्ली कैपिटल्स करेगी पहले बल्लेबाजी

IPL 2024 के पहले फेज में दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड विशाखापट्टनम का डॉ. वाई एस राजशेखर रैड्डी स्टेडियम है. आज DC अपना पहला होम मैच खेल रही है, जो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होना है. घरेलू मैदान पर दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.पंत ने प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव किए हैं. कुलदीप को चोट लगी है,  उनकी जगह पृथ्वी शॉ खेलेंगे. रिकी भुई बाहर हैं, इशांत शर्मा अंतिम ग्यारह का हिस्सा होंगे. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार 2 मैच जीतने के बाद इस मैच में प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है और वह विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतर रहे हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स के सब्सिट्यूट : शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मोइन अली, मिशेल सेंटनर

दिल्ली कैपिटल्स के सब्सिट्यूट : सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र, रसिख दार सलाम, प्रवीण दुबे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (डब्ल्यू), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान.

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, और अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर).

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी साव, यश धुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नोर्किया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, स्वास्तिक चिकारा और शाई होप.