logo-image

IPL 2023: मैदान पर दौड़कर जीवा ने पापा धोनी को ऐसे लगाया गले, तस्वीरें जीत लेंगी आपका दिल

बता दें कि इस मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 140 रन ही बना सकती. इस मुकाबले में धोनी ने 9 गेंदों में 20 रन बनाए. यह सीएस

Updated on: 11 May 2023, 06:19 PM

नई दिल्ली:

MS Dhoni IPL 2023: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी कमाल के फॉर्म में हैं. उन्होंने बुधवार को अपने घरेलू ग्राउंड में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 9 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली. वहीं इस मैच में चेन्नई ने दिल्ली को 27 रनों से हराया. इस मुकाबले में धोनी की बेटी जीवा और पत्नी साक्षी भी स्टेडियम में मौजूद थे. मैच खत्म होने के बाद जब एमएस धोनी जब मैदान पर खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे थे तब जीवा दौड़ती हुई आए और गले लगाया. जीवा ने जिस तरह से अपने पापा धोनी को गले लगाया वह सभी का दिल जीत लेगा. दोनों की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल के इस बड़े रिकॉर्ड से एक कदम दूर हैं युजवेंद्र चहल, इन दिग्गजों से निकलेंगे आगे

बता दें कि इस मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 140 रन ही बना सकती. इस मुकाबले में धोनी ने 9 गेंदों में 20 रन बनाए. यह सीएसके की इस सीजन 8वीं जीत थी. इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट टेबल में 15 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं दिल्ली की टीम इस हार के साथ ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.

एमएस धोनी ने इस सीजन अब तक 12 मुकाबले खेले हैं. इन 12 मुकाबलों में 204.25 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 96 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका 48.00 का औसत रहा है. वहीं सर्वाधिक स्कोर 32 नाबाद है. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. हालांकि धोनी ने साफ किया है कि वह अभी आईपीएल से रिटायरमेंट लेने नहीं जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 की Points Table में हो रहा घमासान, प्लेऑफ के लिए इन टीमों के बने चांस