logo-image

पूरी टीम के सामने फूट-फूट कर क्यों रोने लगे थे MS Dhoni? 5 साल बाद भज्जी ने खोला राज

IPL 2023 : एमएस धोनी को कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है, क्योंकि कंडीशन चाहें कितनी भी मुश्किल क्यों ना हो, वह खुद पर काबू रखना जानते हैं.

Updated on: 23 May 2023, 06:05 PM

highlights

  • 2018 में बैन से लौटी थी CSK
  • स्पॉट फिक्सिंग के चलते लगा था बैन
  • पूरी टीम के सामने इमोशनल हो गए थे माही

नई दिल्ली:

IPL 2023 : एमएस धोनी को कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है, क्योंकि कंडीशन चाहें कितनी भी मुश्किल क्यों ना हो, वह खुद पर काबू रखना जानते हैं. मानो, वो बिलकुल परफैक्ट हैं... लेकिन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले क्वालीफायर मैच से पहले एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हरभजन सिंह ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि जब 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की बैन से वापसी हुई थी, तो माही अपने इमोशंस रोक नहीं पाए थे और रोने लगे थे...

रोने लगे थे धोनी

साल 2015 में हुए स्पॉट फिक्सिंग के चलते चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर 2 सालों का बैन लगा था. हालांकि, 2018 में CSK ने मजबूती से वापसी की और खिताबी जीत दर्ज की. ये मूमेंट ना केवल सीएसके फैंस के लिए बल्कि खुद खिलाड़ियों और कैप्टन एमएस धोनी के लिए भी काफी इमोशनल था.

इस वीडियो में भज्जी कह रहे हैं कि, 'IPL 2018 में CSK की 2 साल बाद वापसी हुई, लेकिन जब चेन्नई सुपर किंग्स बैन के बाद पहली बार मैदान पर उतरी तो MS Dhoni अपने आंसू नहीं रोक पाए. एक बार तो धोनी टीम के कई अन्य खिलाड़ियों के सामने अपने इमोशंस पर काबू नहीं कर पाए. उस वक्त धोनी टीम के कई खिलाड़ियों से घिरे थे, लेकिन अपने आंसू नहीं रोक पाए और रोने लगे.'

MS Dhoni को उस दिन रोते देखा

इस वीडियो में CSK के पूर्व खिलाड़ी इमरान ताहिर ने भी अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. तब  वह CSK के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा थे. ताहिर ने बताया कि, 'IPL 2018 में टीम डिनर के समय मैंने जो देखा, उस पर मेरे लिए भरोसा करना मुश्किल था. मैंने हमेशा सुना है कि आदमी रोते नहीं हैं... लेकिन उस दिन मैंने धोनी को रोते देखा. असल में, वह काफी इमोशनल हो गए थे.'

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : क्वालीफायर मैच से पहले धोनी ने जूनियर मलिंगा को दी वॉर्निंग, जानिए क्या है मामला

CSK को 4 ट्रॉफी जिता चुके हैं MS Dhoni

एमएस धोनी भले ही रांची के हो, लेकिन चेन्नई के फैंस उन्हें अपना भगवान मानते हैं. माही की एक झलक पाने के लिए फैंस घंटों इंतजार करने को तैयार रहते हैं. एमएस 2008 से ही CSK की कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने 4 बार टीम को खिताबी जीत दिलाई है. इस सीजन भी टीम प्लेऑफ का हिस्सा है और ट्रॉफी की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.