logo-image

GT vs MI Qualifier 2: लगातार दूसरी बार गुजरात पहुंची फाइनल में, मुंबई को 62 रन से हराया

GT vs MI Qualifier 2 IPL 2023:

Updated on: 27 May 2023, 12:03 AM

नई दिल्ली:

GT vs MI Qualifier 2 IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज दूसरा क्वालीफायर (GT vs MI Qualifier 2) खेला गया. एक तरफ थी रोहित की मुंबई और दूसरी तरफ थी हार्दिक की गुजरात. मुंबई ने टॉस अपने नाम किया था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी की समाप्ति पर गुजरात टीम ने 233 रन बनाए थे. यानी मुंबई के सामने 234 रन का लक्ष्य रखा था. मुंबई के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि टीम आसानी से यह लक्ष्य अपने नाम कर ले. पर ऐसा हो नहीं सका. गुजरात की टीम ने मुंबई को 62 रन से मात दे दी. और फाइनल में जगह बना ली है.

ये भी पढ़ें : IPL 2023 Closing Ceremony में लगेगा इंटरटेनमेंट का तड़का, बड़े-बड़े सितारे मचाएंगे धमाल

मुंबई के बल्लेबाजों ने किया निराश

मुंबई के लिए रोहित आज भी फेल रहे. रोहित के बल्ले से सिर्फ 8 रन निकले. तिलक वर्मा अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन 43 के स्कोर पर राशिद का शिकार बने. सूर्यकुमार ने कोशिश पूरी की. लेकिन 61 रन की पारी के साथ मुंबई के सपने भी टूट गए.

ऐसी रही गुजरात की बल्लेबाजी

पहले बात करते हैं गुजरात की बल्लेबाजी के बारे में. पहले नंबर पर उतरे गिल ने 129 रन बनाए. वहीं साहा ने 18 रन बनाए. तीसरे नंबर पर साईं सुदर्शन और चौथे क्रम पर हार्दिक बल्लेबाजी करने आए. जिसमें सुदर्शन के बल्ले से 43 रन निकले और हार्दिक ने टीम के लिए 28 रन का योगदान दिया. गिल की पारी की बदौलत गुजरात 233 रन का लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही. गिल ने 129 रन की शानदार पारी खेली.

मुंबई के गेंदबाज रहे बेअसर

गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई के लिए चावला ने 1 सफलता अपने नाम की. साथ में आकाश ने एक विकेट लिया. अब 28 तारीख को चेन्नई और गुजरात के बीच में आईपीएल 2023 का फाइनल खेला जाएगा.