logo-image

India WC Squad : टीम में शामिल नहीं होने वाले खिलाड़ियों का दर्द समझते हैं कप्तान रोहित? प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दी ये बात

Team India Squad World cup 2023: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप 2023 के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए खिलाड़ियों को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैं इस दर्द को समझता हूं.

Updated on: 05 Sep 2023, 03:39 PM

नई दिल्ली:

Team India Squad World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने BCCI के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें World Cup के लिए टीम इंडिया किया गया गया. इस दौरान Rohit Sharma ने टीम में शामिल नहीं हुए खिलाड़ियों के बारे में भी प्रतिक्रिया दी. रोहित ने कहा कि वह खुद भी इस दर्द से गुजर चुके हैं. बता दें कि टीम के स्क्वाड में केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भी जगह मिली है. वहीं संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है. 

रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'टीम में हम सिर्फ 15 खिलाड़ी को ही शामिल कर सकते हैं. कुछ खिलाड़ी निराश हुए होंगे. मैं भी इस दर्द से गुजर चुका हूं. इसलिए मैं यह दर्द समझ सकता हूं. हमारे पास कई विकल्प हैं. लेकिन ये 15 सर्वश्रेष्ठ हैं.' रोहित ने World Cup के प्लान से जुड़े हुए सवाल पर जवाब देते हुए कहा, 'मैंने अभी कोई प्लान नहीं बनाया है. हम ये देखेंगे कि कौन फॉर्म में है और कौन किस तरह खेल रहा है और ये भी देखेंगे कि बेस्ट कॉम्बिनेशन क्या हो सकते हैं.'

यह भी पढ़ें: ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज, जिन्होंने बनाए हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा रन

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2011 के स्क्वाड में रोहित शर्मा को शामिल नहीं किया गया था. हालांकि उनके नाम की काफी चर्चा हुई थी, लेकिन फिर उन्हें जगह नहीं मिली. रोहित 15 सदस्यों वाली टीम का हिस्सा नहीं थी. उनकी जगह पीयूष चावला को मौका दिया गया था. यही वजह है कि Rohit Sharma ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह World Cup 2023 के लिए टीम में सिलेक्ट नहीं होने का दर्द समझते हैं. 

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मो. शमी, मो. सिराज, कुलदीप यादव