logo-image

PAK vs BAN : पाकिस्तानी गेंदबाजी में दिखी धार, 204 पर सिमटी पूरी बांग्लादेशी टीम

PAK vs BAN : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश क्रिकेट टीम 204 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई है. अब पाकिस्तान को जीतने के लिए 205 रन बनाने होंगे...

Updated on: 31 Oct 2023, 05:53 PM

नई दिल्ली:

PAK vs BAN Live Score : वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ईडेन-गार्डेंस पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन ये टीम फैसले को सही साबित नहीं कर पाई और 204 के स्कोर पर ही सिमट गई. पाकिस्तान की तरफ से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली. अब यदि पाक को इस मैच को जीतना है, तो 205 रन बनाने होंगे...

204 पर ऑलआउट बांग्लादेश टीम

पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मगर, बांग्लादेश के बल्लेबाज पूरे 50 ओवर बैटिंग नहीं कर पाए और सिर्फ 204 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गए. टीम के सिर्फ 4 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा छू पाए. महमुदुल्लाह ने 70 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली, जो उनकी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी रही. इसके अलावा लिटन दास 45 और कप्तान शाकिब अल हसन ने 43 रन की पारी खेलकर आउट हुए. इसके अलावा, तंजिद हसन बिना खाता खोले आउट हुए. नजमुल हुसैन संतो 4, मुश्तफिजुर रहीम 5, ताउड़ी ह्रिदॉय 7, तस्किन अहमद 6, शोरफुल इस्लाम 1 रन पर आउट हुए. इस तरह पूरी टीम 45. 1 ओवर में 204 के स्कोर पर ऑलआउट हुए.

ये भी पढ़ें : 'इसे तो बंगाली आती है', धोनी ने बांग्लादेशी टीम के उड़ा दिए थे होश, खुद सुनाया किस्सा

पाकिस्तान ने की अच्छी गेंदबाजी

ईडेन-गार्डेंस में पाकिस्तान की ओर से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली. शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 3-3 विकेट चटकाए. हारिस रॉफ ने 2, इफ्तिकार अहमद और उसामा मिर ने 1-1 विकेट अपने खाते में दर्ज किए. बताते चलें, पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हैं. लेकिन, इस मैच को जीतकर टीमें अपना आत्मविश्वास हासिल करना चाहेंगी.

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

ये भी पढ़ें : World Cup 2023 : अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना तय ! समीकरण देख खुद समझ जाएंगे आप