logo-image
लोकसभा चुनाव

World Cup, IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया, रोहित ने जड़ा शतक

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का 8वां मैच आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच साउथैम्पटन के हैम्पशायर बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में यह टीम इंडिया का पहला मैच है.

Updated on: 06 Jun 2019, 06:31 AM

नई दिल्ली:

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का 8वां मैच आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच साउथैम्पटन के हैम्पशायर बाउल स्टेडियम में खेला गया. जहां भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर अपने विश्व कप सफर का आगाज किया. इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका लगातार अपना तीसरा मैच हार गई. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए. भारत को टूर्नामेंट में अपना मैच जीतने के लिए 228 रनों का लक्ष्य मिला था. रोहित शर्मा को उनके शानदार 122 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया. भारत का अगला मुकाबला 9 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://cricket.newsnation.in/cricket/3805/sa-vs-ind-8th-match/Scorecard.html

calenderIcon 23:01 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:00 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:45 (IST)
shareIcon

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर किया विश्व कप में अपने सफर का आगाज.

calenderIcon 22:45 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या ने चौका जड़कर टीम इंडिया को दिलाई जीत. 

calenderIcon 22:43 (IST)
shareIcon

जीत से महज 2 रन की दूरी पर है टीम इंडिया.

calenderIcon 22:43 (IST)
shareIcon

महेंद्र सिंह धोनी के आउट होने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं हार्दिक पांड्या.

calenderIcon 22:42 (IST)
shareIcon

भारत का चौथा विकेट गिरा, 34 रन बनाकर आउट हुए महेंद्र सिंह धोनी. क्रिस मॉरिस को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 22:24 (IST)
shareIcon

107 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा को मिला आज का दूसरा जीवनदान. एक बार फिर कगीसो रबाडा की गेंद पर मिला जीवनदान, इस बार डेविड मिलर ने छोड़ा आसान-सा कैच.

calenderIcon 22:16 (IST)
shareIcon

भारत को मैच जीतने के लिए 50 गेंदों में 50 रनों की जरूरत है. रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं.

calenderIcon 22:11 (IST)
shareIcon

18 रन के स्कोर पर महेंद्र सिंह धोनी को मिला जीवनदान.

calenderIcon 22:11 (IST)
shareIcon

विश्व कप में रोहित शर्मा का यह दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने 2015 विश्व कप में रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था.

calenderIcon 22:10 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा ने जड़ा वनडे करियर का 23वां शतक, 128 गेंदों में पूरे किए 100 रन. 

calenderIcon 21:57 (IST)
shareIcon

क्रिस मॉरिस के 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने लगाया चौका. 38 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन.

calenderIcon 21:44 (IST)
shareIcon

35 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 150/3. रोहित शर्मा- 88 और महेंद्र सिंह धोनी- 05.

calenderIcon 21:40 (IST)
shareIcon

तबरेज शम्सी के 6ठें ओवर में एक वाइड सहित आए कुल 2 रन.

calenderIcon 21:37 (IST)
shareIcon

भारत को मैच जीतने के लिए 5 रन प्रति ओवर के हिसाब से 102 गेंदों में 85 रनों की जरूरत है.

calenderIcon 21:37 (IST)
shareIcon

महेंद्र सिंह धोनी ने चौथी गेंद पर खोला अपना खाता. एक रन के साथ शुरू की पारी.

calenderIcon 21:30 (IST)
shareIcon

केएल राहुल के आउट होने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं महेंद्र सिंह धोनी.

calenderIcon 21:26 (IST)
shareIcon

भारत का तीसरा विकेट गिरा, 42 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल. कगीसो रबाडा को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 21:22 (IST)
shareIcon

भारत को जीत के लिए अब 117 गेंदों में 94 रनों की जरूरत है.

calenderIcon 21:22 (IST)
shareIcon

इमरान ताहिर के 7वें ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने ऑफ साइड में लगाया चौका.

calenderIcon 21:21 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 129/2. रोहित शर्मा- 74 और केएल राहुल- 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

calenderIcon 21:20 (IST)
shareIcon

कगीसो रबाडा की गेंद पर रोहित शर्मा का झन्नाटेदार पुल शॉट, मिले 4 रन.

calenderIcon 21:18 (IST)
shareIcon

30वां ओवर कराने के लिए आए हैं कगीसो रबाडा, ये उनका 7वां ओवर है.

calenderIcon 21:17 (IST)
shareIcon

अपना 6ठां ओवर कराने आए इमरान ताहिर की गेंद पर केएल राहुल ने अपने साधारण शॉट पर रोहित शर्मा के साथ दौड़कर लिए 3 रन. फिर अगली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने एक खूबसूरत कट शॉट लगाकर जुटाए 4 रन. 

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

तबरेज शम्सी के ओवर में रोहित शर्मा के दो चौकों की बदौलत आए कुल 11 रन. 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 113 रन.

calenderIcon 21:07 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा के चौके के साथ ही तीसरे विकेट के लिए केएल राहुल के साथ पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

calenderIcon 21:05 (IST)
shareIcon

केएल राहुल के चौके के साथ ही 100 के पार पहुंचा भारत का स्कोर. 26 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 102/2. रोहित शर्मा- 54 और केएल राहुल- 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.

calenderIcon 20:57 (IST)
shareIcon

क्रिस मॉरिस के आगे नतमस्तक हुए भारतीय बल्लेबाज. 6 ओवर में खर्च किए महज 10 रन और निकाले 3 मेडन ओवर.

calenderIcon 20:54 (IST)
shareIcon

50 रन के स्कोर पर बाल-बाल बचे रोहित शर्मा. हाशिम अमला के हाथों में जाने से पहले ही टप्पा खा गई गेंद.

calenderIcon 20:53 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:53 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:52 (IST)
shareIcon

यहां देखें क्विंटन डि कॉक द्वारा पकड़ा गया विराट कोहली के शानदार कैच का वीडियो.



calenderIcon 20:49 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा ने जड़ा वनडे करियर का 42वां अर्धशतक. हिटमैन ने 70 गेंदों में बनाए 50 रन.

calenderIcon 20:48 (IST)
shareIcon

तबरेज शम्सी की गेंद पर रोहित शर्मा ने जड़ा खूबसूरत छक्का. भारत की पारी में लगे दोनों छक्के रोहित के बल्ले से ही निकले हैं.

calenderIcon 20:44 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 78/2. रोहित शर्मा- 42 और केएल राहुल- 09.

calenderIcon 20:26 (IST)
shareIcon

51 गेंदों पर 33 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं रोहित शर्मा. रोहित शर्मा के बल्ले से अभी तक सिर्फ 4 बाउंड्री ही निकले हैं.

calenderIcon 20:17 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं केएल राहुल.

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

एंडिले फेह्लुक्वायो की गेंद पर विकेट कीपर क्विंटन डि कॉक ने पकड़ा जबरदस्त कैच.

calenderIcon 20:14 (IST)
shareIcon

भारत का दूसरा विकेट गिरा, 18 रन बनाकर आउट हुए कप्तान विराट कोहली.

calenderIcon 20:14 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 50/1.

calenderIcon 19:58 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं एंडिले फेह्लुक्वायो.

calenderIcon 19:53 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 34/1. रोहित शर्मा- 21 और विराट कोहली- 04.

calenderIcon 19:46 (IST)
shareIcon

12 गेंदों में केवल 1 रन ही बना पाए हैं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली.

calenderIcon 19:45 (IST)
shareIcon

कगीसो रबाडा के ओवर की आखिरी गेंद पर भी रोहित ने जड़ा चौका, ओवर में आए कुल 15 रन.

calenderIcon 19:43 (IST)
shareIcon

छक्का जड़ने के बाद अगली ही गेंद पर रोहित के बल्ले से निकला चौका. रबाडा के चौथे ओवर में आ चुके हैं 10 रन.

calenderIcon 19:42 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा ने जड़ा रबाडा की गेंद पर जोरदार छक्का, दबाव कम करने की कोशिश शुरू.

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

आग उगल रहे हैं दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज, 1-1 रन के लिए तरस रहे हैं भारतीय बल्लेबाज.

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

जबरदस्त दबाव में टीम इंडिया, 6 ओवर में बने सिर्फ 14 रन.

calenderIcon 19:33 (IST)
shareIcon

रबाडा ने अपनी खतरनाक बाउंसर से किया विराट कोहली का स्वागत.

calenderIcon 19:33 (IST)
shareIcon

शिखर धवन के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान विराट कोहली.

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

भारत का पहला विकेट गिरा, 8 रन बनाकर आउट हुए शिखर धवन. कगीसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका को दिलाई पहली सफलता.

calenderIcon 19:26 (IST)
shareIcon

कगीसो रबाडा की तेज रफ्तार गेंद ने तोड़ा शिखर धवन का बैट.

calenderIcon 19:22 (IST)
shareIcon

शिखर धवन के बल्ले से निकला भारतीय पारी का पहला चौका. क्रिस मॉरिस की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

तीसरे ही ओवर में गेंदबाजी में हुआ बदलाव, क्रिस मॉरिस कराएंगे पहला ओवर.

calenderIcon 19:17 (IST)
shareIcon

रबाडा की धारदार गेंदबाजी, अपने पहले ओवर में दिया केवल 1 रन.

calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

महज 1 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा को मिला जीवनदान. दूसरी स्लिप में खड़े फाफ डु प्लेसिस ने कगीसो रबाडा की गेंद पर छोड़ा हिटमैन का कैच.

calenderIcon 19:13 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा.

calenderIcon 19:13 (IST)
shareIcon

पहला ओवर खत्म, भारत ने बनाए 3 रन. जिनमें से 2 रन दक्षिण अफ्रीका की खराब फील्डिंग की वजह से मिले.

calenderIcon 19:12 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर खोला खाता, 1 रन लेकर धवन को लौटाई स्ट्राइक.

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

तीसरी गेंद पर खुला शिखर धवन और भारत का खाता. एंडिले फेह्लुक्वायो की मिस फील्डिंग की वजह से भारत को मिला पहला रन.

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका के लिए इमरान ताहिर कर रहे हैं पहला ओवर.

calenderIcon 19:10 (IST)
shareIcon

228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी टीम इंडिया. शिखर धवन और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं.

calenderIcon 18:45 (IST)
shareIcon

calenderIcon 18:44 (IST)
shareIcon

calenderIcon 18:41 (IST)
shareIcon

आखिरी गेंद पर आउट हुए इमरान ताहिर, भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर में चटकाए दो विकेट.

calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

क्रिस मॉरिस के आउट होने के बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं इमरान ताहिर.

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का 8वां विकेट गिरा, 42 रन बनाकर आउट हुए क्रिस मॉरिस. भुवनेश्वर कुमार को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह के 10 ओवर पूरे, 35 रन खर्च कर चटकाए 2 विकेट.

calenderIcon 18:33 (IST)
shareIcon

कगीसो रबाडा की शानदार बल्लेबाजी, जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जड़ा खूबसूरत चौका.

calenderIcon 18:32 (IST)
shareIcon

calenderIcon 18:25 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह के 9वें ओवर में एक चौके के साथ आए कुल 9 रन.

calenderIcon 18:24 (IST)
shareIcon

क्रिस मॉरिस का बखूबी साथ निभा रहे हैं कगीसो रबाडा. 8वें विकेट के लिए दोनों के बीच पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

calenderIcon 18:22 (IST)
shareIcon

क्रिस मॉरिस ने जड़ी अपनी पारी की तीसरी बाउंड्री, बुमराह की गेंद को पहुंचाया सीमा रेखा के पार.

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

46वें ओवर में 200 के पार पहुंचा दक्षिण अफ्रीका का स्कोर. क्रिस मॉरिस और कगीसो रबाडा के बीच 8वें विकेट के लिए हो चुकी है 42 रनों की साझेदारी.

calenderIcon 18:18 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर कुमार की खराब गेंदबाजी, अपने 8वें ओवर में डाल चुके हैं 2 वाइड बॉल.

calenderIcon 18:10 (IST)
shareIcon

युजवेंद्र चहल के 10 ओवर पूरे, 51 रन खर्च कर चटकाए 4 विकेट.

calenderIcon 18:08 (IST)
shareIcon

अपना आखिरी ओवर करा रहे युजवेंद्र चहल की गेंद पर क्रिस मॉरिस ने जड़ा जबरदस्त छक्का.

calenderIcon 18:06 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या की गेंद पर कगीसो रबाडा ने ऑन साइड पर खेला पुल शॉट, मिले 4 रन.

calenderIcon 18:03 (IST)
shareIcon

अपना 6ठां ओवर कराने के लिए आए हैं हार्दिक पांड्या.

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

युजवेंद्र चहल के 9वें ओवर में आए 9 रन. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन.

calenderIcon 18:00 (IST)
shareIcon

चहल के 9वें ओवर की पहली ही गेंद पर क्रिस मॉरिस ने जड़ा झन्नाटेदार छक्का. दक्षिण अफ्रीका की पारी में लगा दूसरा सिक्स.

calenderIcon 17:59 (IST)
shareIcon

कुलदीप यादव के 10 ओवर पूरे. यादव ने 46 रन खर्च कर चटकाया जेपी ड्युमिनी का विकेट.

calenderIcon 17:58 (IST)
shareIcon

अपना 10वां और आखिरी ओवर करा रहे हैं कुलदीप यादव.

calenderIcon 17:58 (IST)
shareIcon

40 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 161/7. क्रिस मॉरिस- 11 और कगीसो रबाडा- 01.

calenderIcon 17:57 (IST)
shareIcon

कगीसो रबाडा ने खोला अपना खाता, एक रन लेकर शुरू की पारी.

calenderIcon 17:56 (IST)
shareIcon

एंडिले फेह्लुक्वायो का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कगीसो रबाडा.

calenderIcon 17:56 (IST)
shareIcon

युजवेंद्र चहल ने फेलुक्वायो को महेंद्र सिंह धोनी के हाथों 34 रन पर स्टंप आउट कराकर मैच में अपना चौथा विकेट चटकाया. इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर का 120वां स्टंप किया.

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

पहली ही गेंद पर क्रिस मॉरिस ने खोला खाता. 3 रन भागकर शुरू की पारी.

calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

डेविड मिलर के आउट होने के बाद 8वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं क्रिस मॉरिस.

calenderIcon 17:37 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का 6ठां विकेट गिरा, 31 रन बनाकर आउट हुए डेविड मिलर. युजवेंद्र चहल को मिला तीसरा विकेट.

calenderIcon 17:35 (IST)
shareIcon

35 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 134/5. डेविड मिलर- 31 और एंडिले फेह्लुक्वायो- 21.

calenderIcon 17:31 (IST)
shareIcon

अपना 7वां ओवर कराने के लिए आए हैं भुवनेश्वर कुमार. भुवी को अभी तक एक भी सफलता नहीं मिली है.

calenderIcon 17:29 (IST)
shareIcon

केदार जाधव की गेंद पर एंडिले फेह्लुक्वायो का ताकतवर शॉट. स्टेप-आउट करके ऑफ साइड में जड़ा शानदार चौका.

calenderIcon 17:27 (IST)
shareIcon

काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं एंडिले फेह्लुक्वायो. 35 गेंदें खेलकर बनाए हैं मात्र 16 रन.

calenderIcon 17:24 (IST)
shareIcon

अपना 6ठां ओवर कराने के लिए आए हैं भुवनेश्वर कुमार. 5 विकेट के नुकसान पर 124 रन पर खेल रही है दक्षिण अफ्रीका की टीम.

calenderIcon 17:17 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 123/5. डेविड मिलर- 26 और एंडिले फेह्लुक्वायो- 15.

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह की एक बार फिर से वापसी, अपना 6ठां ओवर कराएंगे.

calenderIcon 17:01 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव किया गया है, 28वां ओवर कराने के लिए आए हैं केदार जाधव.

calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

25 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 103/5. डेविड मिलर- 14 और एंडिले फेह्लुक्वायो- 07.

calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

24.3 ओवर में 100 के पार पहुंचा दक्षिण अफ्रीका का स्कोर.

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

युजवेंद्र चहल के चौथे ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने बटोरे 9 रन.

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

एंडिले फेह्लुक्वायो ने स्टाइल में खोला खाता, युजवेंद्र चहल की गेंद पर स्वीप शॉट खेलकर जड़ा चौका.

calenderIcon 16:46 (IST)
shareIcon

जेपी ड्युमिनी का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एंडिले फेह्लुक्वायो.

calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का 5वां विकेट गिरा, महज 3 रन बनाकर कुलदीप यादव का पहला शिकार बने जेपी ड्युमिनी.

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

19वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट चटकाए दिए, जिससे दक्षिण अफ्रीका जबरदस्त दबाव में आ गया है. चहल ने पहले डुसैन को फिर डु प्लेसिस को क्लीन बोल्ड किया.

calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

फाफ डु प्लेसिस का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जेपी ड्युमिनी.

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 80/4. डेविड मिलर- 01 और जेपी ड्युमिनी- 00.

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा, 38 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए फाफ डु प्लेसिस.

calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

डेविड मिलर का खाता खुला, एक रन लेकर डु प्लेसिस को दी स्ट्राइक.

calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

युजवेंद्र चहल ने डाली आज के मैच की पहली वाइड बॉल. मिलर को छकाने की थी कोशिश.

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

रासी वान डर डुसैन का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं डेविड मिलर.

calenderIcon 16:28 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा, 22 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए रासी वान डर डुसैन.

calenderIcon 16:26 (IST)
shareIcon

तीसरे विकेट के लिए फाफ डु प्लेसिस और रासी वान डर डुसैन के बीच पूरी हुई 50 रनों की साझेदारी.

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

युजवेंद्र चहल ने अपने पहले ओवर में खर्च किए 4 रन. 18 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन.

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

चहल की पहली ही गेंद पर फाफ डु प्लेसिस ने ऑफ साइड पर खेला कवर ड्राइव, दौड़कर पूरे किए 3 रन.

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं युजवेंद्र चहल.

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

कुलदीप यादव ने अपने तीसरे ओवर में खर्च किए 9 रन. ड्रिंक ब्रेक.

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

अपना तीसरा ओवर कराने के लिए आए हैं कुलदीप यादव.

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या का तीसरा ओवर खत्म, खर्च किए 8 रन.

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 56/2. फाफ डु प्लेसिस- 26 और रासी वान डर डुसैन- 13.

calenderIcon 16:02 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या का दूसरा ओवर भी खत्म, खर्च किए 3 रन.

calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या की गेंद पर चोटिल हुए कप्तान फाफ डु प्लेसिस. बल्लेबाजी करते हुए उंगलियों पर आकर लगी तेज रफ्तार गेंद.

calenderIcon 15:57 (IST)
shareIcon

कुलदीप यादव ने अपने पहले ओवर में खर्च किए 3 रन.

calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

दूसरे छोर से भी गेंदबाजी में हुआ बदलाव, स्पिन अटैक के लिए आए हैं कुलदीप यादव.

calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या का पहला ओवर खत्म, खर्च किए केवल 3 रन.

calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं हार्दिक पांड्या.

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 34/2. फाफ डु प्लेसिस- 11 और रासी वान डर डुसैन- 06.

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

अपने 5वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दिए केवल 2 रन.

calenderIcon 15:44 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:43 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर कुमार का 5वां ओवर भी खत्म, खर्च किया केवल 1 रन.

calenderIcon 15:43 (IST)
shareIcon

काफी दबाव में बल्लेबाजी कर रहे हैं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस. 24 गेंदों में बनाए हैं केवल 11 रन.

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

अपना 5वां ओवर कराने के लिए आए हैं भुवनेश्वर कुमार.

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह का चौथा ओवर खत्म, खर्च किया केवल 1 रन. 8 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 31 रन.

calenderIcon 15:36 (IST)
shareIcon

अपना चौथा ओवर कराने के लिए आए हैं जसप्रीत बुमराह, तीन ओवर में 10 रन देकर ले चुके हैं 2 विकेट.

calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर कुमार के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर फाफ डु प्लेसिस ने जड़ा चौका, ओवर से आए 4 रन.

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

6 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन.

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह ने अपने तीसरे ओवर में क्विंटन डि कॉक का विकेट लेकर खर्च किए 4 रन.

calenderIcon 15:30 (IST)
shareIcon

डुसैन ने पहली ही गेंद पर खोला खाता, बुमराह की गेंद को ऑफ साइड में खेल लिए 2 रन.

calenderIcon 15:29 (IST)
shareIcon

क्विंटन डि कॉक का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रासी वान डर डुसैन.

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा, 10 रन बनाकर आउट हुए क्विंटन डि कॉक. जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को दिलाई दूसरी सफलता.

calenderIcon 15:26 (IST)
shareIcon

अपना तीसरा ओवर कराने के लिए आए हैं जसप्रीत बुमराह. 2 ओवर में 6 रन खर्च कर ले चुके हैं हाशिम अमला का विकेट.

calenderIcon 15:24 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 22/1. क्विंटन डि कॉक- 09 और फाफ डु प्लेसिस- 06.

calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

5वें ओवर कराने आए भुवनेश्वर कुमार की पहली ही गेंद पर पड़ा चौका. क्विंटन डि कॉक के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद पहुंची सीमा रेखा के बाहर.

calenderIcon 15:20 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह का दूसरा ओवर भी खत्म, हाशिम अमला का विकेट लेकर खर्च किए कुल 5 रन.

calenderIcon 15:18 (IST)
shareIcon

पहली ही गेंद पर खुला फाफ डु प्लेसिस का खाता. बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पहुंची बाउंड्री के बाहर, मिले पूरे 4 रन.

calenderIcon 15:17 (IST)
shareIcon

हाशिम अमला का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान फाफ डु प्लेसिस.

calenderIcon 15:17 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह ने चौथे ओवर में भारत को दिलाई पहली सफलता. रोहित शर्मा ने दूसरी स्लिप में पकड़ा शानदार कैच.

calenderIcon 15:15 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा, हाशिम अमला आउट.

calenderIcon 15:13 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर कुमार का दूसरा ओवर खत्म, खर्च किए 6 रन. 3 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना नुकसान 10 रन.

calenderIcon 15:11 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर कुमार के दूसरे ओवर का शानदार स्वागत, हाशिम अमला ने पहली ही गेंद पर लगाया खूबसूरत कवर ड्राइव.

calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह का पहला ओवर खत्म, खर्च किए केवल दो रन.

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

लाइन और लेंथ के साथ ही अपनी गति से कहर बरपा रहे हैं जसप्रीत बुमराह. 

calenderIcon 15:08 (IST)
shareIcon

दो रन लेने के चक्कर में रन आउट होने से बाल-बाल बचे क्विंटन डि कॉक.

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में लगा भारतीय फैंस का जमावड़ा.



calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं जसप्रीत बुमराह.

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर कुमार की धारदार गेंदबाजी, पहले ओवर में दिए केवल 2 रन.

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

क्विंटन डि कॉक का भी खुला खाता, एक रन लेकर अमला को लौटाई स्ट्राइक.

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

पहली ही गेंद पर खुला हाशिम अमला और दक्षिण अफ्रीका का खाता. अमला ने एक रन लेकर डि कॉक को दी स्ट्राइक.

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं पहला ओवर.

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी दक्षिण अफ्रीका की सलामी जोड़ी. हाशिम अमला और क्विंटन डि कॉक क्रीज पर हैं.

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का Playing 11-



calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का Playing 11-



calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

अपने पहले मैच में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले गेंदबाजी करनी होगी.

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में इंग्लैंड ने हराया था जबकि दूसरे मैच में उन्हें बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था.

calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

टूर्नामेंट में यह टीम इंडिया का पहला मैच है. दक्षिण अफ्रीका इससे पहले 2 मैच खेल चुकी है और दोनों ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का 8वां मैच आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच साउथैम्पटन के हैम्पशायर बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है.

calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

नमस्कार, स्वागत है आपका न्यूज स्टेट के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लाइव ब्लॉग में.