logo-image
लोकसभा चुनाव

अर्जुन रणतुंगा ने 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच की जांच की मांग की, जताया फिक्सिंग का शक

रणतुंगा के अनुसार, 'इस बात की जांच होनी चाहिए कि 2011 वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम के साथ क्या हुआ था। मैं अभी सारी बातों का खुलासा नहीं कर सकता लेकिन एक दिन करूंगा। इस मामले में जरूर जांच होनी चाहिए।'

Updated on: 15 Jul 2017, 10:00 AM

नई दिल्ली:

श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल मैच की जांच कराने की बात कही है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था जिसे टीम इंडिया ने छह विकेट से जीता था।

रणतुंगा ने अपने फेसबुक पेज पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, 'मैं भी तब भारत में था और कॉमेंट्री कर रहा था। जब हम हारे तो मैं निराश और आशंकित था।'

रणतुंगा के अनुसार, 'इस बात की जांच होनी चाहिए कि 2011 वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम के साथ क्या हुआ था। मैं अभी सारी बातों का खुलासा नहीं कर सकता लेकिन एक दिन करूंगा। इस मामले में जरूर जांच होनी चाहिए।'

यह भी पढ़ें: सुंदर सिंह गुर्जर ने जीता वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड

रणतुंगा के इन आरोपों पर गौतम गंभीर ने कहा कि पूर्व श्रीलंकाई कप्तान को अपने लगाए आरोप पर सबूत देना चाहिए। गौतम गंभीर के अनुसार, 'मैं अर्जुन रणतुंगा के आरोपों से हैरान हूं। इंटरनेशनल क्रिकेट के बेहद सम्मानित इंसान की यह बात गंभीर है। मुझे लगता है कि सभी शंकाओं को खत्म करने के लिए यह जरूरी है कि वह सबूत पेश करें।'

वर्ल्ड कप-2011 के फाइनल में गौतम गंभीर ने सबसे अधिक 97 रनों की पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें: 11वीं बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर, क्रोएशिया के मारिन सिलिक से होगा मुकाबला

वहीं, आशीष नेहरा ने कहा कि ऐसे आरोपों को ज्यादा तवज्जो देने की जरूरत नहीं है। पीटीआई के मुताबिक नेहरा ने कहा, 'मैं रणतुंगा के बयान पर अपने कोई विचार रख कर उसे और बड़ा रूप नहीं देना चाहता। ऐसे बयानों का कोई अंत नहीं है। अगर मैं श्रीलंका के 1996 में जीते वर्ल्ड कप पर सवाल खड़ा करूं तो क्या ये सही होगा? इसलिए ऐसे बहस में जाने की जरूरत नहीं है। लेकिन हां, ये निराशाजनक जरूर है जब इस कद का कोई हस्ती ऐसी बात कर रहा हो।'

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब रणतुंगा ने पहली बार 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच पर कोई सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कई सेमिनारों, कार्यक्रमों में यह बात कही है कि कैसे फाइनल से पहले कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे और चोट के कारण अपना नाम वापस ले लिया था।

यह भी पढ़ें: SEE PICS: जुड़वा बच्चों को जन्म देने से पहले देखें बेयोंस की ये आकर्षक तस्वीरें