logo-image

पीटी ऊषा के 39 साल पुराने नेशनल रिकॉर्ड की विथ्या ने की बराबरी, अब गोल्ड की आस

Asian Games 2023 : 400 मीटर हर्डल रेस में विथ्या ने दिग्गज एथलीट पीटी ऊषा के नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इसके बाद से चारों ओर विथ्या की ही चर्चा हो रही है.

Updated on: 02 Oct 2023, 10:36 AM

नई दिल्ली:

Asian Games 2023 : एशियन गेम्स 2023 में भारत लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. भारत की महिला एथलीट विथ्या रामराज (Vithya Ramraj)ने लगभग 40 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी करके नया इतिहास कायम किया है. 400 मीटर हर्डल रेस में विथ्या ने दिग्गज एथलीट पीटी ऊषा के नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इसके बाद से चारों ओर विथ्या की ही चर्चा हो रही है. हालांकि, एथलीट उनके रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गई हैं. लेकिन, विथ्या हीट 1 से बहरीन की अमीनत ओए जमाल के साथ सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.

Vithya Ramraj ने की पीटी ऊषा के रिकॉर्ड की बराबरी

1984 के लॉस एंजिलिस ओलंपिक में भारतीय एथलीट पीटी ऊषा ने 55.42 सेंकेंड में 400 मीटर हर्डल रेस पूरी करके इतिहास रचा था. वह फाइनल में चौथे स्थान पर रही थीं. भले ही वह पदक ना जीत पाई हो, लेकिन उन्होंने 400 मीटर हर्डल रेस में भारतीय रिकॉर्ड बना दिया था, जो पिछले 39 सालों से वैसे ही बरकरार था. लेकिन कहते हैं ना की रिकॉर्ड्स तो बनते ही, टूटने के लिए हैं. ऐसे में आज विथ्या रामराज (Vithya Ramraj)ने पीटी ऊषा की बराबरी करते हुए 400 मीटर हर्डल रेस को 55.42 सेकेंड में पूरा कर लिया है.

ये भी पढ़ें : बारिश ना बिगाड़ दे वर्ल्ड कप का मजा, यहां देखिए भारत के सभी 9 मैचों में कैसा रहेगा मौसम

पहली बार जुड़वा बहनें एशियन गेम्स में ले रही हैं हिस्सा

एशियन गेम्स 2023 में पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है, जब दो जुड़वा बहनों ने एशियन गेम्स में हिस्सा लिया है. दरअसल, Vithya Ramraj की बहन निथ्या भी इस बार एशियन गेम्स 2023 का हिस्सा हैं. जहां, विथ्या 400 मीटर हर्डल रेस में हिस्सा ले रही हैं, वहीं उनकी बहन निथ्या 100 मीटर की हर्डल रेस में हिस्सा ले रही हैं. आपको बता दें, दोनों बहने कोयंबटूर से हैं.