logo-image

World Cup 2011 : भारत 2011 में नहीं बल्कि 2003 में जीत गया था वर्ल्ड कप, जानिए कैसे

Team India won World Cup on 2 April 2011 : 2011 जीत की नींव 2003 में ही रख दी गई थी.

Updated on: 02 Apr 2022, 11:12 AM

नई दिल्ली :

Team India won World Cup on 2 April 2011 : 2 अप्रैल 2011 यह वह तारीख है जहां पर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप अपने नाम करके पूरे देशवासियों को खुश कर दिया था. इससे पहले कपिल देव की कप्तानी में 1983 में भारत ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद कई ऐसे मौके आए जहां पर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंची लेकिन वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं कर पाई. साल 2011 में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) थे और उन्होंने अपनी कप्तानी में वह शानदार लम्हे जोड़ दिए थे जिसका हम सभी इंतजार कर रहे थे. लेकिन क्या आपको एक बात पता है कि साल 2011 से पहले 2003 में भारत वर्ल्ड कप जीता था. मामला क्या है बताते हैं आपको.

यह भी पढ़ें - Deepak Chahar Update in IPL 2022 : दीपक चाहर पर बड़ी खबर, चेन्नई के फैंस होंगे खुश

हुआ दरअसल ये कि 2003 के वर्ल्ड कप में भारत फाइनल तक पहुंचा था. जहां उसका मुकाबला हुआ था ऑस्ट्रेलिया से. भारत बुरी तरह से वो मैच हार गया. इसे देखकर महेंद्र सिंह धोनी अपने मन में ठान चुके थे कि मुझे 1 दिन टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दिलाना ही है. और यही उनका विश्वास 2011 में काम आया. 2003 के बाद 2004 में धोनी की टीम इंडिया में एंट्री हुई. उसके बाद तो इस खिलाड़ी ने जैसे पीछे मुड़कर ही नहीं देखा. 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीता, फिर उसके 4 साल बाद 2011 में 50-50 ओवर्स का वर्ल्ड कप.

यह भी पढ़ें - IPL 2022 : बादशाह हुए इस खिलाड़ी के दीवाने, बोले स्वागत है मेरे दोस्त

2003 में जब वर्ल्ड कप हो रहा था तब महेंद्र सिंह धोनी अपने दोस्तों के साथ फाइनल मैच का मजा ले रहे थे. लेकिन जैसे ही भारत की हार हुई उनके दिल में इस हार का दर्द बैठ गया और उन्होंने ठान लिया जब भी मौका मिलेगा टीम इंडिया को वर्ल्ड कप का सरताज जरूर बनाएंगे. यानी 2011 जीत की नींव 2003 में ही रख दी गई थी.