logo-image

पहले T20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया, विश्व रिकॉर्ड का सपना चकनाचूर

चौथे विकेट की साझेदारी में डेविड मिलर (David Miller) और रास्सी डुसेन (Rassie van der Dussen) ने शानदार प्रदर्शन किया. इन दोनों बल्लेबाजों के आगे भारतीय बॉलर्स की एक भी नहीं चली.

Updated on: 09 Jun 2022, 11:01 PM

दिल्ली:

IND vs SA 1st T20 : पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने भारत को पांच गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में टीम इंडिया (Team india) के सामने वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बनाने का मौका था, मगर यह मैच हारते ही रिकॉर्ड बनाने का सपना टूट गया. अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती तो लगातार 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली पहली टीम होती.

यह भी पढ़ें : भारत-दक्षिण अफ्रीका का पहला T20 मैच आज : BCCI ने बनाया गर्मी को मात देने का यह प्लान

बाद में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज शुरू से आक्रामक नजर आई. हालांकि साउथ अफ्रीका ने 80 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन चौथे विकेट की साझेदारी में डेविड मिलर (David Miller) और रास्सी डुसेन (Rassie van der Dussen) ने शानदार प्रदर्शन किया. इन दोनों बल्लेबाजों के आगे भारतीय बॉलर्स की एक भी नहीं चली. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े और सिर्फ 10 ओवर में 131 रनों की साझेदारी की. इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत अफ्रीकी टीम ने आखिरी ओवर में 212 के बड़े लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारतीय गेंदबाज पूरे मैच बेबस नजर आई. इस मैच में डेविड मिलर ने अपनी पारी में सिर्फ 31 बॉल खेलीं और 64 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जमाए. उनके अलावा रास्सी डुसेन ने 46 बॉल में 75 रनों की पारी खेली और इस पारी में उन्होंने सात चौके और 5 छक्के उड़ाए.

इससे पहले भारत की ओर से ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार पारी खेली. केशव महाराज की बॉल पर आउट होने से पहले ईशान किशन ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 48 बॉल में 76 रन बनाए. इस दौरान ईशान ने 11 चौके और 3 छक्के जड़े.