logo-image

विराट के सामने बहुत मामूली है रोहित की इंस्टाग्राम की कमाई, जानकर लगेगा झटका

Rohit Sharma Charge For Instagram Post : क्या आप जानते हैं की रोहित एक प्रमोशनल इंस्टा पोस्ट के लिए कितना चार्ज करते हैं? अगर नहीं, तो आइए हम आपको बताते हैं...

Updated on: 05 Jul 2023, 07:26 PM

नई दिल्ली:

Rohit Sharma Charge For Instagram Post : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बैटिंग का जवाब नहीं है. वो जब एक बार क्रीज पर सेट हो जाते हैं, तो गेंदबाजों को बुरा सपना देने में माहिर हैं. इधर मैदान पर रोहित रनों की बरसात करते हैं, उधर हिटमैन पर भी पैसों की बारिश होती है. मगर, क्या आप जानते हैं की रोहित एक प्रमोशनल इंस्टा पोस्ट के लिए कितना चार्ज करते हैं? अगर नहीं, तो आइए हम आपको बताते हैं...

Rohit Sharma को मिलते हैं 75 लाख

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

हिटमैन रोहित शर्मा सोशल मीडिया अपने पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर फैंस से कनेक्टेड रहना पसंद करते हैं. इंस्टाग्राम की बात करें, तो उनके 29.1 मिलिनयन फॉलोवर्स हैं. वहीं इंस्टा से वो मोटी कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो वह एक प्रमोशनल इंस्टा पोस्ट के लिए हिटमैन को 75 लाख रुपये चार्ज करते हैं. वहीं, अगर विराट कोहली के इंस्टाग्राम पोस्ट के चार्जेज की बात करें, तो उनके 253 मिलियन फॉलोवर्स हैं. इसी का नतीजा है की उन्हें एक पोस्ट के लिए 8.9 करोड़ रुपये लेते हैं.

ये भी पढ़ें : एक इंस्टा पोस्ट से इतना कमाते हैं विराट, जितने में आप खरीद लेंगे गाड़ी-बंगला

Rohit Sharma Net Worth 

तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा कमाई के मामले में विराट कोहली से काफी पीछे हैं. जहां विराट की नेट वर्थ 1040 करोड़ से अधिक है, वहीं हिटमैन की कुल कमाई 26 मिलियन डॉलर है, यानि वह 214 करोड़ के मालिक हैं. भारतीय कप्तान को बीसीसीआई सालाना 7 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर देती है. वहीं मुंबई इंडियंस उन्हें 16 करोड़ रुपये सालाना देती है. रिपोर्ट्स की मानें, तो हिटमैन की पर्सनल इनवेस्टमेंट्स 89 करोड़ है और एंडॉर्समेंट के जरिए वह साल के करोड़ों कमाते हैं. जी हां, बताया जाता है की रोहित की ब्रैंड एंडॉर्समेंट फीस 2-3 करोड़ रुपये है.