logo-image

सिर्फ टेस्ट तक ही सीमित नहीं रहना चाहता, सभी फॉर्मेट में योगदान देना चाहता हूं: जेसन होल्डर

होल्डर ने कहा, ‘‘हां, मैं टेस्ट टीम का कप्तान हूं लेकिन मेरा मुख्य केंद्र वेस्टइंडीज क्रिकेट रहा है और वो भी सभी तीनों प्रारूपों में, महज टेस्ट क्रिकेट में नहीं.’’

Updated on: 07 May 2020, 05:03 PM

किंग्स्टन:

वेस्टइंडीज के स्टार आलराउंडर जेसन होल्डर ने कहा कि वह भले ही टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे हों लेकिन एक प्रारूप में नहीं बंधना चाहते और खेल के सभी तीनों प्रारूपों में नाम कमाने के लिये प्रतिबद्ध हैं. होल्डर ने ‘विंडीजक्रिकेट डाट काम’ से कहा, ‘‘मैं खुद को समेटना नहीं चाहता और एक प्रारूप में ही खुद को बांधना नहीं चाहता.’’

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना चाहते हैं जो बर्न्स, करियर को लेकर दिया बड़ा बयान

वह पिछले पांच वर्षों से टेस्ट टीम के कप्तान हैं, इसके अलावा 86 वनडे में भी टीम की कप्तानी संभाल चुके हैं. होल्डर ने कहा, ‘‘हां, मैं टेस्ट टीम का कप्तान हूं लेकिन मेरा मुख्य केंद्र वेस्टइंडीज क्रिकेट रहा है और वो भी सभी तीनों प्रारूपों में, महज टेस्ट क्रिकेट में नहीं.’’

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से रद्द हो सकता है ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस, आयोजकों ने कही ये बड़ी बात

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट कई अलग अलग तरीकों से काफी विविध है और बतौर खिलाड़ी हमें समझना होगा कि हममें से प्रत्येक को इसमें अपनी भूमिका निभानी होगी.’’