नई दिल्ली :
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच अब से कुछ ही देर बाद शुरू होगा. यह मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेला जाएगा. भारत अभी तक टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर हैं, उसके 120 अंक हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका आज से इस चैंपियनशिप में अपने अभियान का आगाज करने उतरेगा. इस मैच का पूरा हाल हम आपके लिए लेकर आ रहे हैं, इसलिए मैच की ताजा अपडेट के लिए आप https://www.newsstate.com/ के साथ बने रहिए.
#TeamIndia win the toss & will bat first #INDvSA @Paytm 🇮🇳🇿🇦
— BCCI (@BCCI) October 2, 2019
Here's the Playing XI of both sides pic.twitter.com/2rltwq2Jj2
That's Lunch on Day 1 of the 1st Test. #TeamIndia 91/0 (Rohit 52*, Mayank 39*)
Scorecard - https://t.co/67i9pBAKIR #INDvSA pic.twitter.com/z1Xg2OTCRo
— BCCI (@BCCI) October 2, 2019
रोहित का शतक, बारिश के कारण रुका मैच, भारत 202/0
रोहित ने जड़ा नाबाद शतक, भारत का स्कोर 179/0
भारत का शतक पूरा, सलामी जोड़ी ने दी मजबूती
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट आज से विशाखापट्टनम में शुरू हुआ. पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत की ओर से रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरे. भारत की ओर से पहली बार ओपनिंग कर रहे रोहित शर्मा ने पहले ही मैच में अर्द्धशतक ठोक दिया. इस वक्त लंच ब्रेक हो गया है. भारत ने अब तक बिना किसी नुकसान के 91 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 52 और मयंक अग्रवाल 39 रन पर नाबाद खेल रहे हैं.
सलामी बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट में रोहित का पचासा पूरा, भारत का शानदार स्कोर
भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, भारत की ओर से मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए उतरे. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. आखिरी समाचार मिलने तक भारत ने विना विकेट खोए 53 रन बना लिए हैं और अभी 20 ओवर का ही खेल हुआ है. मयंक अग्रवाल 27 और रोहित शर्मा 26 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
भारत के 50 रन पूरे, रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल क्रीज पर
भारत की ओर से मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने सधी हुई शुरुआत दी है. अब तक भारत के 44 रन पूरे हो गए हैं और भारत ने कोई भी विकेट नहीं गंवाया है.
रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने दी भारत को शानदार शुरुआत
टॉस जीतने के बाद अब भारत की ओर से रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल सलामी जोड़ी के तौर पर मैदान में उतरेंगे.
यह रही भारतीय टीम
रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी
भारत ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी
RELATED TAG: India Vs South Africa Match, India Vs South Africa Test, Live Cricket Score, Ind Vs Sa Test, Ind Vs Sa Live Streaming,