logo-image
लोकसभा चुनाव

टॉस जीतकर भारत ने चुनी बैटिंग, कुछ ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

IND vs WI : सीरीज निर्णायक मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. नतीजन, वेस्टइंडीज की टीम पहले गेंदबाजी करती नजर आएगी.

Updated on: 13 Aug 2023, 07:34 PM

नई दिल्ली:

IND vs WI : आज सुपर रविवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज निर्णायक मुकाबला सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. मैच से पहले जब सिक्का उछला, तो टीम इंडिया के पक्ष में गिरा. जहां, टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. बता दें, दोनों ही टीमें फिलहाल 2-2 की बराबरी पर हैं. ऐसे में जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी, वहीं टीम 5 मैचों की टी-20 सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या सेम प्लेइंग-इलेवन के साथ उतरे हैं, तो वहीं वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में अल्जारी जोसेफ की वापसी हुई है.

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI 

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ.

टीम इंडिया : यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार.

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल ने खुद खोला राज, 3 T20 मैचों में क्यों नहीं बना पाए थे रन

देखने को मिल सकता है हाईस्कोरिंग मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णयाक मुकाबला हाईस्कोरिंग हो सकता है. असल में, फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है. कल यानि शनिवार को ही हमने देखा की दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे. अब आखिरी मैच है और भारत पहले बैटिंग कर रहा है. ऐसे में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी यदि टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देती है, तो हार्दिक एंड कंपनी 200 रनों के स्कोर को पार कर सकती है. अब तक इस सीरीज में 4 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन एक भी मुकाबले में 200 रनों का आंकड़ा पार नहीं हो सका है.