logo-image

IND vs WI : एक विकेट लेते है बुमराह को पीछे छोड़ देंगे हार्दिक, हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच 6 अगस्त को खेला जाएगा. इस मैच में हार्दिक पांड्या के पास स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ने का मौका है.

Updated on: 06 Aug 2023, 09:34 AM

नई दिल्ली:

India vs West Indies 2nd T20 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज (6 अगस्त) गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मैच में भारत को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में वापसी करना चाहेगी. वहीं, भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या सीरीज में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ सकते हैं.

हार्दिक कर सकते हैं ये कमाल

टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत के लिए हार्दिक पांड्या और बुमराह दोनों ने 70 विकेट हासिल किए हैं. ऐसे में हार्दिक वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में एक विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह बुमराह को पीछे छोड़ देंगे. इसके अलावा उनके पास आर अश्विन को भी पीछे छोड़ने का मौका है, लेकिन हार्दिक को इस मैच में 3 विकेट चटकाने होंगे. टी20 इंटरनेशनल मैचों में अश्विन के नाम टी20 के नाम 72 विकेट हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs WI: दूसरे टी20 में भारत के प्लेइंग 11 में होगा बदलाव, IPL का स्टार खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू

टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. उन्होंने 76 मैचों में 93 विकेट अपने नाम किया है. वहीं भुवनेश्वर कुमार इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उनके नाम 90 विकेट दर्ज है. 

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

युजवेंद्र चहल- 93 विकेट
भुवनेश्वर कुमार- 90 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 72 विकेट
हार्दिक पांड्या- 70 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 70 विकेट

हार्दिक पांड्या का टी20 करियर 

हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट झटके थे. भारत के लिए हार्दिक ने अब तक 88 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1290 रन निकले हैं. वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 70 विकेट भी अपने नाम दर्ज किया है.  

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : ये हैं MI के टॉप-5 सबसे महंगे खिलाड़ी, नंबर-1 पर है ऑस्ट्रेलियन प्लेयर