logo-image

Team India के इस खिलाड़ी के लिए बंद हुए टी20 टीम के दरवाजे? T20 WC 2024 से भी कट सकता है पत्ता

IND vs AFG : अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में एक स्टार खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है. इससे इस प्लेयर के टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.

Updated on: 08 Jan 2024, 02:42 PM

नई दिल्ली:

India vs Afghanistan T20 Series : टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. जिसके लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे समय बाद टी20 क्रिकेट में वापसी हुई है. रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे. इसके साथ ही यह तय हो गया है कि रोहित और कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. लेकिन टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने एक स्टार खिलाड़ी को टीम का हिस्सा नहीं बनाया है. जिसके बाद से इस खिलाड़ी का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने पर भी सस्पेंस बन गया है.

इस खिलाड़ी को नहीं मिली टी20 स्क्वाड में जगह 

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में केएल राहुल को शामिल नहीं किया गया है.  उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और अब वह 14 महीने के बाद भी टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी शामिल नहीं किया गया था. अब अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा और संजू सैमसन को चुना है.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : मुंबई इंडियंस पर बड़ा संकट, आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच मिस सकता है ये खतरनाक खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने पर सस्पेंस 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ टीम टी20 सीरीज टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज है.  इस सीरीज में ही केएल राहुल का ना चुना जाना बड़े सवाल खड़े करता है. इससे उनके टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने पर भी बड़ा सस्पेंस खड़ा हो गया है. बताया जा रहा है कि केएल राहुल का पत्ता T20 World Cup 2024 में भी कट सकता है.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : CSK, MI और RCB से भी खतरनाक हुई ये टीम, आईपीएल 2024 में सबसे मजबूत होगी प्लेइंग11

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।