logo-image
लोकसभा चुनाव

ICC world cup 2019: इस विश्व कप में भारत को इस टीम से सबसे ज्‍यादा खतरा

इंग्‍लैंड में इस साल होने जा रहे क्रिकेट विश्व कप (ICC world cup 2019) में खिताब की प्रबल दावेदार टीम इंडिया को माना जा रहा है.

Updated on: 21 Mar 2019, 01:51 PM

नई दिल्‍ली:

इंग्‍लैंड में इस साल होने जा रहे क्रिकेट विश्व कप (ICC world cup 2019) में खिताब की प्रबल दावेदार टीम इंडिया को माना जा रहा है. लेकिन टीम इंडिया की राह कितनी आसान है इस बात का खुलासा भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज कुलदीप यादव ने किया. टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का मानना है कि भारत विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार है लेकिन इंग्लैंड भी कम नहीं है. इसके अलावा पाकिस्तान भी खिताब जीतने की ताकत रखते हैं.

यह भी पढ़ेंः तो क्या World Cup में विराट कोहली से कप्तानी छीन धोनी के हाथ में दी जाएगी टीम की कमान? 16000 लोगों ने दिए ये जवाब

कुलदीप यादव का मानना है कि इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों टीम में कुछ विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं जो कभी भी कोई गेम पलट सकते हैं. टीम इंडिया को उनसे बचके रहने की आवश्यकता है. कुलदीप ने कहा कि एक बार फिर से भारत के पास विश्व कप जीतने का मौका है, लेकिन कुछ अन्य टीमें भी ये खिताब अपने नाम कर सकती हैं और वो भी काफी मजबूत हैं. अगर बात करें सभी टीमों की तो भारत के अलावा इंग्लैंड की बल्लेबाजी भी बेहद मजबूत है. इसके अलावा इंग्लैंड को अपने घर में खेलने का भरपूर फायदा मिलेगा. इसके अलावा पाकिस्तान का प्रदर्शन भी इन दिनों काफी अच्छा रहा है वो भी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.

यह भी पढ़ेंः वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेगा साउथ अफ्रीका का ये जबरदस्त ऑलराउंडर, कही इमोशनल बातें

कुलदीप यादव इन दिनों टीम इंडिया की गेंदबाजी का अहम हिस्सा हैं और उनका विश्व कप टीम में चुना जाना तय है. फिलहाल कुलदीप आइपीएल की तैयारियों में व्यस्त हैं जहां वो कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे. आपको बता दें कि भारत को विश्व कप में अपना पहला मैच पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है.

विश्व कप में भारत के मुकाबले

5 जून- भारत बनाम साउथ अफ्रीका- रोज बाउल, साउथहैम्पटन- दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

9 जून- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- केनिंग्टन ओवल, लंदन- दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

13 जून- भारत बनाम न्यूजीलैंड- ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगम- दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

16 जून- भारत बनाम पाकिस्तान- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर- दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

22 जून- भारत बनाम अफगानिस्तान- द रोज बोल साउथहैम्पटन- दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

27 जून- वेस्टइंडीज बनाम भारत- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर- दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

30 जून- इंग्लैंड बनाम भारत- एजबेस्टन, बर्मिंगम- दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

2 जुलाई- बांग्लादेश बनाम भारत- एजबेस्टन, बर्मिंगम- दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

6 जुलाई- श्रीलंका बनाम भारत- हेडिंग्ले, लीडस- दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)