logo-image

T20I Team of the Year 2023 का ऐलान, सूर्यकुमार यादव बने कप्तान, 4 भारतीय को मिली जगह

T20I Team of the Year 2023 : आईसीसी की ओर से साल 2023 की जो टी20 इंटरनेशनल टीम बनाई गई है, जिसमें सूर्यकुमार यादव को कप्तानी दी गई है. भारत के 4 खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है.

Updated on: 22 Jan 2024, 03:58 PM

नई दिल्ली:

ICC Mens T20I Team of the Year for 2023 : साल 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा. यही वजह है कि अब आईसीसी की ओर से भारतीय खिलाड़ियों को इनाम मिला है. दरअसल आईसीसी ने सोमवार को साल 2023 की बेस्ट टी20 टीम का ऐलान किया, जिसमें 4 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिला. टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया. वहीं उनके अलावा यशस्वी जायसवाल, रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी इस टीम में जगह मिली है.

पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी शामिल नहीं

आईसीसी की बेस्ट टी20 टीम में पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी जगह नहीं बना पाया. शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान कोई इस टीम के लिए क्वालिफाई नहीं कर सका. जबकि यूगांडा, जिम्बाब्वे, आयरलैंड के खिलाड़ी भी इस टीम में शामिल हैं.

सूर्यकुमार यादव दमदबा

सूर्यकुमार यादव 2022 में टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर थे. साल 2023 में उन्होंने टी20 में अपना दबदबा कायम रखा. इस स्टार खिलाड़ी ने पिछले साल 17 पारियों में 48 से ज्यादा की औसत से 733 रन बनाए. जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे. जिसका उन्हें इनाम मिला है. इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी सूर्यकुमार जलवा बिखेर सकते हैं. 

जायसवाल का शानदार प्रदर्शन

यशस्वी जायसवाल ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था और अपने खेल से खासा प्रभावित किया था. इस खिलाड़ी ने 16 पारियों में 33 से ज्यादा की औसत से 502 रन जड़े हैं. जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल है.

रवि बिश्नोई-अर्शदीप सिंह का धमाल

रवि बिश्नोई का भी 2023 में कमाल का प्रदर्शन रहा. उन्होंने 11 मैचों में 7.3 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट. अर्शदीप सिंह ने भी पिछले साल 21 मैचों में 26 विकेट हासिल किए. यही वजह है कि दोनों खिलाड़ी आईसीसी बेस्ट टी20 टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे.

टी20 टीम ऑफ द ईयर 2023

यशस्वी जायसवाल, फिल सॉल्ट, निकोलस पूरन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), मार्क चैपमैन, सिकंदर रजा, अल्पेश रामजनी, मार्क अदेयर, रवि बिश्नोई, रिचर्ड नगारवा और अर्शदीप सिंह.