logo-image
लोकसभा चुनाव

BAN vs ZIM: पहले दिन का खेल खत्म, जिम्बाब्वे ने 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 228 रन

इर्विन ने सलामी बल्लेबाज प्रिंस मासवारे (64) के साथ दूसरे विकेट के लिये 111 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटके से उबारा.

Updated on: 22 Feb 2020, 04:57 PM

ढाका:

कप्तान क्रेग इर्विन के शतक की मदद से जिम्बाब्वे ने आफ स्पिनर नईम हसन के झटकों के बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शनिवार को यहां छह विकेट पर 228 रन बनाये. इर्विन ने दिन के अंतिम क्षणों में आउट होने से पहले 107 रन बनाये जो उनके करियर का तीसरा टेस्ट शतक है.

ये भी पढ़ें- Women T20 World Cup: वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से जीता मैच, थाईलैंड ने जीता दिल

इर्विन ने सलामी बल्लेबाज प्रिंस मासवारे (64) के साथ दूसरे विकेट के लिये 111 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटके से उबारा. इर्विन और प्रिंस के अलावा जिम्बाब्वे का कोई भी अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. ब्रेंडन टेलर ने दस और सिकंदर रजा ने 18 रन बनाये लेकिन इर्विन ने एक छोर संभाले रखा.

ये भी पढ़ें- Asian Wrestling Championship: बजरंग पूनिया और रवि दहिया फाइनल में पहुंचे

इर्विन ने 213 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया लेकिन 89वें ओवर में नईम ने उन्हें बोल्ड कर दिया. आफ स्पिनर नईम ने अब तक 68 रन देकर चार विकेट लिये हैं जबकि अबु जायेद (51 रन देकर दो) ने बाकी दो विकेट लिये. स्टंप उखड़ने के समय विकेटकीपर रेगिस चकाबवा नौ रन पर खेल रहे थे जबकि डोनाल्ड टिरिपानो को अभी खाता खोलना है.