logo-image

PAK vs SL: श्रीलंका की शानदार जीत, भारत के साथ होगा फाइनल, पाकिस्तान हुई बाहर

PAK vs SL Live Score : पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर-4 का मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया.

Updated on: 15 Sep 2023, 01:09 AM

नई दिल्ली:

PAK vs SL Live Score : पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर-4 का मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अपने 42 ओवरों में 7 विकेट पर 252 रन बनाए. इस मुकाबले को श्रीलंका टीम ने अपने नाम करने में सफलता हासिल की. पाकिस्तान गेंदबाजी की बात करें तो शादाब खान के साथ अहमद ने कमाल की गेंदबाजी की. अब 17 तारीख को होने वाले फाइनल में श्रीलंका टीम का मुकाबला भारत के साथ होगा.

ऐसा रहा पहली पारी का हाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पाकिस्तान ने 9 रन पर ही फखर जमान के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया. प्रमोद मदुशन ने महज 4 रन के स्कोर पर फखर जमान को अपना शिकार बनाया. पाकिस्तान को बड़ा झटका 73 के स्कोर पर कप्तान बाबर आजम के रूप में लगा. बाबर आजम को 29 रन के स्कोर पर दुनिथा वेल्लालागे ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

यह भी पढ़ें: PAK vs SL : फखर जमान फिर हुए फ्लॉप, सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे दिए रिएक्शन

पाकिस्तान को तीसरा झटका मथीशा पथिराना ने दिया. अब्दुल्लाह शफीक 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद मोहम्मद हारिस के रूप में तीसरा झटका लगा है. मथीशा पथिराना की गेंद पर हारिस 3 रन बनाकर आउट हुए. महेश तीक्षणा ने पाकिस्तान को मोहम्मद नवाज के रूप में 5वां झटका दिया. नवाज को 12 के निजी स्कोर पर बोल्ड आउट कर पवेलियन भेजा. पाकिस्तान को 238 के स्कोर पर छठा झटका इफ्तिखार अहमद के रूप में लगा. पथिराना ने इफ्तिखार को 47 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. शादाब खान श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.