logo-image

Asia Cup 2023 से पहले बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज हुआ बाहर, 20 साल के प्लेयर को मिली टीम में एंट्री

Asia Cup 2023: एशिया कप से पहले बांग्लादेश टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम का स्टार तेज गेंदबाज चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.

Updated on: 22 Aug 2023, 06:48 PM

नई दिल्ली:

Ebadot Hossain ruled out from 2023 Asia Cup : एशिया कप 2023 का 30 अगस्त से आगाज होने जा रहा है. इससे पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. टीम का स्टार तेज गेंदबाज इबादत हुसैन चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. बांग्लादेश ने इबादत हुसैन के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. गौरतलब है कि इबादत हुसैन पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में चोटिल हुए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें Asia Cup की टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, अब वह फिट नहीं हैं. ऐसे में वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह 20 साल के अनकैप्ड खिलाड़ी तंजीम हसन को टीम में शामिल किया गया है. 

इस प्लेयर को मिली जगह

तंजीम हसन ने अभी तक बांग्लादेश के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. उन्होंने 37 लिस्ट-ए मैचों में 57 विकेट अपने नाम किया है. तंजीम ने हाल ही में खेले गए इमर्जिंग एशिया कप के तीन मैचों में 9 विकेट चटकाए थे. वहीं, उन्होंने ढाका प्रीमियर लीग जिताने में अबाहानी लिमिटेड को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और 17 विकेट झटके थे. साल 2020 में वह बांग्लादेश के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी खेल चुके हैं. अब उन्हें एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए टीम में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : 'Virat Kohli उन्हें देख..', हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी पर अजीत अगरकर का दिलचस्प जवाब

एशिया कप के लिए बांग्लादेश टीम - शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नाजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शरीफुल इस्लाम, नसीम अहमद, मेहदी हसन, मोहम्मद नईम, शमीम हुसैन, तनजीद हसन और तंजीम हसन.

एशिया कप 2023 का शेड्यूल

30 अगस्त: पाकिस्तान Vs नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश Vs श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर: पाकिस्तान Vs भारत, कैंडी
4 सितंबर: भारत Vs नेपाल, कैंडी
5 सितंबर: अफगानिस्तान Vs श्रीलंका, लाहौर

सुपर-4

6 सितंबर: ए1 Vs बी2, लाहौर
9 सितंबर: बी1 Vs बी2, कोलंबो
10 सितंबर: ए1 Vs ए2, कोलंबो
12 सितंबर: ए2 Vs बी1, कोलंबो
14 सितंबर: ए1 Vs बी1, कोलंबो
15 सितंबर: ए2 Vs बी2, कोलंबो

17 सितंबर: फाइनल, कोलंबो.