logo-image

पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण, जमीन से जमीन पर करेगी मार

पृथ्वी द्वितीय मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर है और यह 500 किलोग्राम से 1,000 किलोग्राम तक की युद्धसामग्री ले जाने में सक्षम है।

Updated on: 02 Jun 2017, 02:15 PM

भुवनेश्वर:

भारत ने शुक्रवार को स्वदेशी परमाणु क्षमता से लैस पृथ्वी द्वितीय मिसाइल का सफल परीक्षण किया। 

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, जमीन से जमीन पर मार करने वाली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल को सुबह लगभग 9.50 बजे आईटीआर के तीसरे प्रक्षेपण परिसर के मोबाइल लांचर से मिसाइल दागी। 

यह परीक्षण भारतीय सेना के नियमित प्रशिक्षण अभ्यास का हिस्सा है। 

सूत्रों के अनुसार, प्रक्षेपण को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिकों की देखरेख में विशेष रूप से गठित स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड (एसएफसी) द्वारा प्रक्षेपित किया गया। 

पृथ्वी द्वितीय मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर है और यह 500 किलोग्राम से 1,000 किलोग्राम तक की युद्धसामग्री ले जाने में सक्षम है। 

इस मिसाइल को 2003 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था।

ये भी पढ़ें- मिसाइल जैसे संवेदनशील क्षेत्र में भारत के साथ है गहरा संबंधः पुतिन