logo-image

UPSSSC PET Result 2022 : पीईटी 2021 के स्कोर कार्ड की वैधता खत्म, जानें 2022 में क्या रहेगा कटऑफ! 

UPSSSC PET Result 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (UPSSSC) की ओर से हर साल प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) आयोजित कराई जाती है. पिछले साल 15 और 16 अक्टूबर 2022 को कराए गए पीईटी एग्जाम के रिजल्ट का उम्मीदवारों को ब्रेसबी से इंतजार है.

Updated on: 11 Jan 2023, 08:00 AM

लखनऊ:

UPSSSC PET Result 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (UPSSSC) की ओर से हर साल प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) आयोजित कराई जाती है. पिछले साल 15 और 16 अक्टूबर 2022 को कराए गए पीईटी एग्जाम के रिजल्ट (UPSSSC PET Result 2022) का उम्मीदवारों को ब्रेसबी से इंतजार है. इस बीच पीईटी 2021 की वैधता भी समाप्त हो गई है. ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में आने वाली भर्तियों में किस वर्ष के पीईटी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Weather Update: दिल्ली-NCR में क्या जारी रहेगी कड़ाके की ठंड? जानें IMD का पूर्वानुमान

आपको बता दें कि यूपीएसएसएससी (UPSSSC) की ओर से पहली बार 28 अक्टूबर 2021 को पीईटी की परीक्षा कराई गई थी. पिछले एक साल से ज्यादा समय तक पीईटी 2021 (PET 2021) के स्कोर कार्ड के आधार पर भर्तियां हुईं, लेकिन पीईटी 2021 की वैलिडीटी 8 जनवरी 2023 को समाप्त हो गई है. उत्तर प्रदेश की सरकारी नौकरियों के लिए पीईटी के स्कोर कोर्ड की जरूरत होती है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि किसी भी दिन यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 का रिजल्ट (UPSSSC PET Result 2022) घोषित कर सकता है. 

जानें पीईटी 2022 में कट सकते हैं आपके नंबर 

पीईटी में उम्मीदवारों को समान अवसर देने के लिए उनके नंबर भी कट सकते हैं. यूपी के सभी जिलों में 15-16 अक्टूबर को दो पालियों में पीईटी 2022 की परीक्षा आयोजित कराई गई थी, ऐसे में किसी पाली में आसान तो किसी पाली में कठिन पेपर आए थे. ऐसे में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था के तहत अभ्यर्थियों को अंक मिलेंगे. जिस पाली में कठिन प्रश्न आते हैं, उस पाली उम्मीदवारों को कुछ एक्स्ट्रा अंक दिए जाते हैं और जिस पाली में आसान प्रश्न आते हैं उस पाली उम्मीदवारों के कुछ अंक कम कर दिए जाते हैं, जिससे सभी युवाओं को भर्तियों में समान रूप से अवसर मिल जाता है. (UPSSSC PET Result 2022)

यह भी पढ़ें : IND vs SL 1st ODI: 98 रनों पर आउट हो गए थे कप्तान शनाका, लेकिन रोहित ने बनाने दिया शतक, Video

जानें क्या रहेगा कटऑफ! 

श्रेणी                कटऑफ
जनरल वर्ग      62.96 प्रतिशत
ओबीसी वर्ग    62.96 प्रतिशत
एससी वर्ग      61.80 प्रतिशत
एसटी वर्ग       44.71 प्रतिशत