logo-image

अगस्त महीने में किस तारीख को कौैन-कौैन से है पर्व, यहां त्योहारों की पूरी लिस्ट

अगस्त का महीना शुरू हो चुका है, इस महीने में त्योहारों का ही त्योहार है. ऐसे में हमने आपके लिए एक लिस्ट बनाई है, जिसमें आपको अगस्त में कौन-कौन से त्योहार हैं और किस दिन हैं, इसकी पूरी जानकारी यहीं मिल जाएगी.

Updated on: 01 Aug 2023, 11:47 PM

नई दिल्ली:

हमारा देश त्योहारों का देश है. हर महीने कोई न कोई त्यौहार आता है. अब आने वाले दिनों में हर दिन कोई न कोई त्योहार देखने को मिलेगा. अगर इस महीने यानी अगस्त की बात करें तो अगस्त से ही त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाएगा. इस समय सावन का महीना चल रहा है, लेकिन इसी महीने दो बड़े त्योहार हैं, एक राष्ट्रीय त्योहार यानी 15 अगस्त, इस दिन हम अंग्रेजों की जंजीरें तोड़कर आजाद हुए थे. जिसे हम हर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं. यह राष्ट्रीय त्यौहार सभी धर्मों को एकजुट करता है, जो एक श्रेष्ठ भारत का निर्माण करता है. इसलिए इस त्योहार के दिन पूरे देशभर में जश्न मनाया जाता है.

इस खबर को भी पढ़ें- Sawan Purnima 2023: आज है सावन की पहली पूर्णिमा, जानें मनोकामना सिद्धि के उपाय

भाई और बहनों के लिए खास दिन
दूसरी ओर, हिंदू धर्म का एक विशेष त्योहार राखी है, एक ऐसा त्योहार जिसमें भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वादा करता है और बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है. वही और भी त्योहारों की बात करें तो हरियाली तीज, सावन विनायक चतुर्थी, नाग पंचमी और गायत्री जयंती जैसे बड़े त्योहार हैं. तो आइए आज इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि इस महीने कौन-कौन से त्योहार हैं.

इस महीने हैं इतने सारे त्योहार

1 अगस्त- सावन अधिक मास पूर्णिमा, मंगला गौरी व्रत
4 अगस्त- विभुवन संकष्टी चतुर्थी
8 अगस्त- मंगला गौरी व्रत, सावन अधिक मास कालाष्टमी व्रत
12 अगस्त- परम एकादेशी 
13 अगस्त- रवि प्रदोष
14 अगस्त- सावन सोमवार व्रत, सावन अधिक मास शिवरात्रि
15 अगस्त-  स्वतंत्रता दिवस, श्राद्ध की अमावस्या
16 अगस्त- श्रावण अधिक अमावस्या, श्रावण अधिक मास का समापन
19 अगस्त- हरियाली तीज
21 अगस्त- नाग पंचमी, सावन सोमवार व्रत
23 अगस्त- तुलसीदास जयंती
27 अगस्त- सावन पुत्रदा एकदशी
29 अगस्त- ओणम
30 अगस्त- राखी( रक्षाबंधन), सावन पूर्णिमा
31 अगस्त- सावन पूर्णिमा स्नान और दान, गायत्री जयंती