logo-image

Akshay Tritiya 2023 : अक्षय तृतीया के दिन हुई थी दो युगों की शुरुआत, जानें रोचक तथ्य

हिंदू धर्म में कई त्योहार और पर्व मनाने की परंपरा है.

Updated on: 17 Apr 2023, 03:11 PM

नई दिल्ली :

Akshay Tritiya 2023 : हिंदू धर्म में कई त्योहार और पर्व मनाने की परंपरा है. जिसमें से एक अक्षय तृतीय है. ये हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. यह तिथि विशेष शुभफलदायी साबित होती है. ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी की पूजा करने से और सोने की खरीदारी करने से धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती है. इस बार अक्षय तृतीया दिनांक 22 अप्रैल को मनाई जाएगी. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में अक्षय तृतीया के बारे में कुछ रोचक बातें बताएंगे. 

ये भी पढ़ें - Surya Grahan 2023 : साल का पहला सूर्य ग्रहण इन राशियों के लिए है बहुत खास, बिजनेस में होगा लाभ

अक्षय तृतीया के बारे में रोचक बातें 
1. ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन ही सतयुग और त्रेतायुग की शुरुआत हुई थी और द्वापर युग समाप्त हुआ था. 
2. ऐसा कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन पिंडदान करने से पितरों को मुक्ति मिलती है. 
3. इस दिन घर में रखे झाड़ू को बाहर निकाल देना चाहिए, साथ ही नया झाड़ू खरीदकर लाना चाहिए. इससे घर में हमेशा बरकत होती है और मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. 
4. इस दिन घर में रखे टूटे-फूटे जूते-चप्पल को बाहर निकाल देना चाहिए. इससे घर से दरिद्रता दूर हो जाती है. 
5. अक्षय तृतीया के दिन किसी को भी पैसे उधार नहीं देना चाहिए. इससे घर से मां लक्ष्मी चली जाती हैं और घर में हमेशा दरिद्रता आती है. इस दिन घर की तिजोरी की साफ-सफाई करके पूजा पाठ करना चाहिए. तिजोरी कभी गंदा नहीं रखना चाहिए. 
6. अक्षय तृतीया के दिन घर में रखे टूटे-फूटे बर्तन को भी बाहर निकाल देना चाहिए. घर में टूटे बर्तन रखने से नकारात्मकता आती है और घर परिवार में अशांति फैल जाती है और मां लक्ष्मी भी घर में वास नहीं करती हैं. 
7.अक्षय तृतीया के दिन मां गौरी की विशेष पूजा करनी चाहिए. उन्हें लाल वस्त्र अर्पित करना चाहिए. इससे व्यक्ति की सभी मनोकामना पूरी हो जाती है. 
8. इस दिन भगवान को खुश करने के लिए पीले वस्त्र का दान करना चाहिए. क्योंकि भगवान विष्णु को पिले वस्त्र बेहद प्रिय है. 

ये भी पढ़ें - Kedar Yog 2023 : 500 सालों के बाद बनने जा रहा है केदार योग,इन राशियों की चमकेगी किस्मत

9. अक्षय तृतीया के अवसर पर सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. इसलिए इस दिन सोना जरूर खरीदें. 
10. इस दिन भूलकर भी प्लास्टिक, एल्युमिनियम या स्टील के बर्तन का सामान न खरीदें. ऐसी मान्यता है कि इन पर राहु का प्रभाव ज्यादा होता है. इससे घर में नकारात्मकता और दरिद्रता आ सकती है.