logo-image

Cotton Saree Styling Tips: कॉटन साड़ी को अलग-अलग ब्लाउज के साथ ऐसे करें स्टाइल, दिखेंगी और भी खूबसूरत

Cotton Saree Styling Tips: कॉटन की साड़ी आरामदायक और सभी मौसमों में पहनी जा सकती है, लेकिन कई बार इसे स्टाइल करना थोड़ा मुश्किल लग सकता है. चिंता न करें, यहां कुछ आसान टिप्स दिए गए हैं जिनकी मदद से आप अपनी कॉटन साड़ी को खूबसूरत तरीके से स्टाइल कर सकती हैं.

Updated on: 25 Apr 2024, 05:41 PM

नई दिल्ली:

Cotton Saree Styling Tips: कॉटन की साड़ियां आरामदायक और स्टाइलिश दोनों होती हैं, और आप इन्हें अलग-अलग तरह के ब्लाउज के साथ पहनकर हर बार डिफ्रेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं. आपके वार्डरोब में अगर कोई पुरानी साड़ी है तो आप उसे अलग तरह से स्टाइल करके एकदम नया लुक दे सकती है. साड़ियां हमेशा हर उम्र की महिला पर हर अवसर पर अच्छी लगती है. गर्मियों के मौसम में खासकर कॉटन की साड़ी जब कोई महिला पहनती है तो वो बेहद खूबसूरत नजर आती है. आप अगर इस बार गर्मियों में अपनी कॉटन की साड़ी को और भी स्टाइलिश लुक के साथ कैसी करना चाहती हैं तो ये फैशन टिप्स फॉलो करें. 

1. प्लेन कॉटन साड़ी के साथ कंट्रास्ट वाला ब्लाउज 

Cotton Saree Styling Tips

अगर आपकी साड़ी प्लेन है, तो आप चमकीले या प्रिंटेड ब्लाउज के साथ स्टेटमेंट क्रिएट कर सकती हैं. उदाहरण के लिए, नीली कॉटन साड़ी के साथ पीला या सुनहरा ब्लाउज अच्छा लगेगा.

2. प्रिंटेड कॉटन साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज

Printed Cotton Saree with Plain Blouse

प्रिंटेड कॉटन साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज पहनना एक सुरक्षित विकल्प है. आप साड़ी के किसी एक रंग को चुनकर उसी रंग का ब्लाउज चुन सकती हैं. उदाहरण के लिए, floral print वाली कॉटन साड़ी के साथ हल्का गुलाबी या हरा ब्लाउज अच्छा लगेगा.

3. हाई नेक या कॉलर वाला ब्लाउज

High neck or collared blouse

हाई नेक या कॉलर वाला ब्लाउज कॉटन साड़ी को एक एलिगेंट लुक देता है. यह ऑफिस वियर के लिए भी उपयुक्त है.

4. कट-आउट ब्लाउज

cut-out blouse

कट-आउट ब्लाउज थोड़ा बोल्ड लुक देता है. पार्टी या स्पेशल अवसर के लिए आप इस तरह का ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं. हालांकि, ध्यान दें कि कट-आउट बहुत ज्यादा रिवीलिंग न हो.

5. स्टाइलिश स्लीव्स

stylish sleeves

ब्लाउज की स्लीव्स के साथ प्रयोग करके भी आप अपनी साड़ी को खास बना सकती हैं. उदाहरण के लिए, आप फ्रिल वाली स्लीव्स, पफ स्लीव्स या कोल्ड शोल्डर स्लीव्स वाला ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं.

6. ज्वेलरी और एक्सेसरीज 

Jewelery and Accessories

सही ज्वेलरी और एक्सेसरीज आपके लुक को पूरा करती हैं. कॉटन साड़ी के साथ आप पर्ल ज्वेलरी, स्टेटमेंट ईयररिंग्स या चंकी ब्रेसलेट पहन सकती हैं.

अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से ब्लाउज चुनें. कपड़े की क्वालिटी का ध्यान रखें. कॉटन साड़ी के साथ कॉटन या सिल्क का ब्लाउज अच्छा लगता है. साड़ी को अच्छी तरह से प्लीट करें और पल्लू को स्टाइलिश तरीके से सेट करें. मेकअप और हेयरस्टाइल को भी अपने पूरे लुक के साथ को-ऑर्डिनेट करें. इन टिप्स को फॉलो करके आप कॉटन साड़ी को अलग-अलग अंदाज़ में पहन सकती हैं और हर बार एक नया लुक क्रिएट कर सकती हैं!