logo-image

ट्रंप प्रशासन की दलील, मुस्लिम देशों के यात्रा पर बैन को बहाल करे SC

ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से 6 मुस्लिम देशों के नागरिकों की अमेरिका यात्रा पर लगाए गए प्रतिबंध को फिर से बहाल करने को कहा है।

Updated on: 02 Jun 2017, 10:30 AM

highlights

  • ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से 6 मुस्लिम देशों के नागरिकों की अमेरिका यात्रा पर लगाए गए प्रतिबंध को फिर से बहाल करने को कहा है
  • ट्रंप प्रशासन ने कोर्ट को बताया कि राष्ट्रपति का ट्रैवल बैन का आदेश कानून के मुताबिक है और देश को आतंकवाद से बचाने के लिए उठाया गया कदम है

New Delhi:

ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से 6 मुस्लिम देशों के नागरिकों की अमेरिका यात्रा पर लगाए गए प्रतिबंध को फिर से बहाल करने को कहा है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने 6 मार्च को कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए 6 मुस्लिम देश ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान और सीरिया के नागरिकों की अमेरिकी यात्रा पर बैन लगा दिया था।

ट्रंप के इस आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी, जिसके बाद सरकार ने इस आदेश के खिलाफ अपील की है।

ट्रंप प्रशासन ने कोर्ट को बताया कि राष्ट्रपति का ट्रैवल बैन का आदेश कानून के मुताबिक है और देश को आतंकवाद से बचाने के लिए उठाया गया कदम है।

सरकार ने कहा कि राष्ट्रपति को उन देशों के लोगों को देश में लाने की जरूरत नहीं है, जो आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं या उनका पालन पोषण करते हैं।