logo-image

राजस्थान के जैसलमेर से संदिग्ध पाकिस्तानी गिरफ्तार, सेना कैंप की कर रहा था जासूसी

राजस्थान के जैसलमेर से संदिग्ध पाकिस्तानी गिरफ्तार, सेना कैंप की कर रहा था जासूसी

Updated on: 09 Mar 2019, 11:56 PM

नई दिल्ली:

पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच राजस्थान के जैसलमेर में सेना कैंप के पास पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक संदिग्ध आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया है कि वो साल 2018 में पाकिस्तान गया था. जिस संदिग्ध को पकड़ा गया है उसका नाम कादर खान बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को थाने ले  आई है और उससे कड़ी पूछताछ चल रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कई वरिष्ठ अधिकारी और दूसरी सुरक्षा एजेंसिया भी उससे पूछताछ कर सकती हैं. गौरतलब है कि पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान बेहद तिलमिलाया हुआ है और उसी के बाद से राजस्थान मे सीमा से सटे इलाके में अपनी गतिविधि को काफी बढ़ा दिया है.

आज ही सुरक्षबलों ने श्रीगंगानगर में एक पाकिस्तानी जासूसी ड्रोन को मार गिराया था. बीते दिनों भी सीमा पर बीएसएफ ने ऐसे ही एक ड्रोन को मार गिराया था लेकिन फिर भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

आर्मी के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी ड्रोन सुबह पांच बजे श्रीगंगानगर के पास हिंदमलकोट सीमा में घुस गया. ड्रोन को देखते ही भारतीय जवान ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. सेना के सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना के जवानों ने श्रीगंगानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन देखा, जिसपर गोली चलाई. यह 26 फरवरी के भारतीय वायुसेना के हवाई हमलों के बाद से भारतीय बलों द्वारा शूट किया गया तीसरा पाकिस्तानी ड्रोन है. 

इससे पहले भी पाकिस्तान ने 4 मार्च को राजस्थान में बीकानेर बॉर्डर पर संदिग्ध ड्रोन भेजा था. जिसे एयरफोर्स ने बीकानेर नाल सेक्टर इलाके में सुखोई 30MKI (Sukhoi 30MKI) के जरिए मार गिराया. ड्रोन का भारतीय वायु रक्षा रडार द्वारा पता लगाया गया था.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रोन पाकिस्तान के फोर्ट अब्बास इलाके में गिरा जो बहावलपुर के पास स्थित है.

बता दें कि पुलवामा अटैक के जवाब में भारतीय वायसेना के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने गुजरात के कच्छ में ड्रोन भेजा था. 25 फरवरी को गुजरात के कच्छ बॉर्डर पर भारतीय जवान ने पाकिस्तान की कोशिश को नाकामयाब करते हुए ड्रोन को मार गिराया था. ड्रोन का मलबा कच्छ के अब्दासा तालुका के ननघाटाद गांव के पास दिखा है.