logo-image

सुप्रीम कोर्ट: दिल्ली में पटाखा बिक्री पर पूरी तरह से बैन की मांग, जल्द होगी सुनवाई

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग पर याचिका दायर की गई। इस याचिका में याचिकाकर्ताओं ने दिवाली में रोक से हुए फायदे का हवाला देते हुये इसे बैन को बढ़ाने की मांग की।

Updated on: 27 Oct 2017, 05:22 PM

नई दिल्ली:

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग पर याचिका दायर की गई। इस याचिका में याचिकाकर्ताओं ने दिवाली में रोक से हुए फायदे का हवाला देते हुये इसे बैन को बढ़ाने की मांग की।

याचिकाकर्ताओं ने याचिका में कहा, '1 नवंबर से शर्तों के साथ बिक्री की इजाज़त का आदेश वापस लिया जाये। दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर बैन की वजह से इस बार दिवाली पर प्रदूषण का स्तर पहले की अपेक्षा काफी कम रहा।'

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दार्जिलिंग से सुरक्षा बलों की 7 कंपनियां हटाने की दी इजाज़त

याचिका पर सुनवाई करते हुये आश्वासन दिया कोर्ट जल्द ही इस मामले पर सुनवाई करेगा पर अभी तारीख देने में असमर्थ है।

इससे पहले पर्यावरण के नुकसान को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर एक नवंबर तक रोक लगा दिया थी। दिवाली के कारण कई लोगों ने कोर्ट के इस फैसले पर नराजगी भी जताई थी।

यह भी पढ़ें: ताजमहल विवाद: RSS के संगठन की मांग, बैन हो नमाज या मिले शिव चालीसा की इजाजत