logo-image

जम्मू-कश्मीर: BSF ने उड़ाई पाकिस्तानी चौकियां, वीडियो किया जारी

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन के जवाब में भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने पड़ोसी देश की की चौकियों को पर भार गोलीबारी कर ध्वस्त कर दिया है।

Updated on: 22 Jan 2018, 11:50 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन के जवाब में भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने पड़ोसी देश की चौकियों को भारी गोलीबारी कर ध्वस्त कर दिया है।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा, 'पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में बीएसएफ ने पाकिस्तान की कई चौंकियां तबाह कर दी हैं।'

प्रवक्ता ने कहा, 'सीमा सुरक्षा बल द्वारा की जा रही सटीक फायरिंग में पाकिस्तान के कई लॉन्चिंग पैड, गोला-बारूद और तेल डिपो को तबाह कर दिया गया है।'

और पढ़ें: AAP विधायकों ने अयोग्यता पर रोक लगाने वाली याचिका वापस ली

बीएसएफ की ओर से दो छोटी क्लिप भी जारी की गई हैं जिसमें यह दावा किया गया है कि वह तेल डिपो तबाह होने का वीडियो है।

बता दें कि पिछले 4 दिनों से लगातार सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग में 5 सुरक्षाकर्मियों समेत 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान करीब 60 लोग घायल हो चुके हैं।

और पढ़ें: सीएम महबूबा ने दिए संकेत, दूसरी बार पथराव में शामिल लोगों को दिया जाएगा क्षमादान